लेटेस्ट न्यूज़

भांजे ने मामी संग मिलकर मामा का किया कत्ल, बेशर्मी की हद तब पार हुई जब लाश के सामने दोनों ने किया ये काम

विनय पांडेय

शाहजहांपुर में पत्नी पूजा ने अपने प्रेमी (भांजे) के साथ मिलकर पति बलराम की बेरहमी से हत्या की. घटना का खुलासा उनके 7 वर्षीय बेटे की गवाही से हुआ.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

शाहजहांपुर के भटपुरा चटू गांव में 28 जनवरी की रात, पत्नी पूजा ने अपने प्रेमी भांजे आदेश  के साथ मिलकर अपने पति बलराम की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना इतनी भयानक थी कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
 

2

2/7

आदेश अपने दोस्त रामचंद्र के साथ हरदोई से गांव आया. उसने रामचंद्र को बाहर खड़ा किया और खुद घर के अंदर चला गया.पुलिस के मुताबिक उसी रात पूजा ने अपने पति बलराम के साथ संबंध बनाए और उसी दौरान उसकी गला काटकर हत्या कर दी. यही नहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद पूजा ने लाश के पास ही अपने प्रेमी भांजे के साथ भी संबंध बनाए और फिर उसे वहां से भगा दिया.
 

3

3/7

29 जनवरी की सुबह जब बलराम के छोटे भाई राजू ने उसे काम पर ले जाने के लिए आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद राजू घर में गया और उसे बलराम लहूलुहान पड़ा मिला. पूजा ने रोने का नाटक करते हुए हत्या का आरोप अपने प्रेमी और उसके साथी पर डाल दिया. 
 

4

4/7

पुलिस को पूजा पर शक तब हुआ जब उसके "जब पापा चिल्ला रहे थे, तो मां ने कहा कि उन्हें सुई लगाई जा रही है.", जिससे पुलिस को साजिश का सुराग मिला. बता दें कि जांच में पता चला कि पूजा अपने प्रेमी को रिझाने के लिए इंस्टाग्राम रील और स्टेटस का इस्तेमाल करती थी. वह अपने पति के मोबाइल और सोशल मीडिया के माध्यम से गम भरे गाने और पोस्ट शेयर करती थी, ताकि भांजे का ध्यान खींचा जा सके.हत्या के बाद उसने मोबाइल तोड़ दिया ताकि कोई सबूत न बचे.
 

5

5/7

पूछताछ में यह सामने आया कि पूजा और उसके भांजे के बीच अवैध संबंध थे. बलराम का विरोध इस संबंध के खिलाफ था. इसी विरोध और प्रेमी की चाहत में पूजा ने अपने पति को मारने की योजना बनाई. 
 

6

6/7

पुलिस ने 30 जनवरी को पूजा, उसके प्रेमी आदेश और सहयोगी रामचंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनके पास से आला  कत्ल हसिया भी बरामद किया गया है. एसपी राजेश द्विवेदी के अनुसार हत्या की योजना में भांजे और सहयोगी ने बलराम के पैर पकड़ने में मदद की और पूजा ने उसका गला काटा.  
 

7

7/7

इसके अलावा पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हसिया और अन्य सबूत बरामद किए. मासूम बेटे की गवाही, फोरेंसिक जांच और कड़ाई से पूछताछ के बाद ही पूरा साजिश का सच सामने आया, जो पहले पुलिस के लिए भ्रमित करने वाला था.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp