बांदा में छोटी सी बात पर अयान और असद ने सतीश के पेट में मार दिया चाकू, पूरा मामला चौंका देगा
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में रास्ता देने के मामूली विवाद ने एक शख्स को बुरी तरह घायल कर दिया. शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई इस घटना में अयान और असद नाम के दो युवकों ने सतीश यादव नामक युवक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
ADVERTISEMENT

1/5
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में रास्ता देने के मामूली विवाद ने एक शख्स को बुरी तरह घायल कर दिया. शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई इस घटना में अयान और असद नाम के दो युवकों ने सतीश यादव नामक युवक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

2/5
बता दें कि सतीश यादव अपनी बाइक से एक दुकान पर जा रहा था. दुकान के बाहर अयान और असद खड़े थे. सतीश ने उनको रास्ता देने को कहा ताकि वह अपनी बाइक खड़ी कर सके.

3/5
रास्ता देने की बात से भड़के दोनों युवकों ने पहले सतीश के साथ मारपीट की और फिर उसके पेट में चाकू घोंप दिया.

4/5
चाकू लगने से सतीश बुरी तरह घायल हो गया. उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

5/5
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी राजीव प्रताप ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी युवकों, अयान और असद को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.