यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दोपहर 3 से रात 8 बजे तक फ्री एंट्री! इन जगहों से मुफ्त मिलेगी शटल बस सर्विस
इंटरनेशनल ट्रेड शो शो में आने वाले आम दर्शकों की सुविधा के लिए सरकार ने विभिन्न स्थानों से निःशुल्क शटल बस सेवा की व्यवस्था की है. ये बसें नोएडा के बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन और सेक्टर-62, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसान चौक, और साथ ही दनकौर, दादरी और जेवर से भी उपलब्ध हैं.
ADVERTISEMENT

1/8
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन के बाद अब यह शो आम जनता के लिए भी खोल दिया गया है. लोग दोपहर 3 बजे के बाद से शाम 8 बजे तक इस शो में निःशुल्क प्रवेश कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है.

2/8
इंटरनेशनल ट्रेड शो शो में आने वाले आम दर्शकों की सुविधा के लिए सरकार ने विभिन्न स्थानों से निःशुल्क शटल बस सेवा की व्यवस्था की है. ये बसें नोएडा के बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन और सेक्टर-62, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसान चौक, और साथ ही दनकौर, दादरी और जेवर से भी उपलब्ध हैं.

3/8
बता दें कि ये बस सेवाएं अलग-अलग समय पर चलाई जा रही हैं ताकि लोग आसानी से एक्सपो मार्ट पहुंच सकें.

4/8
बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन: पहली बस सुबह 9 बजे से हर 20 मिनट पर बस मिलेगी. आखिरी बस शाम 6 बजे चलेगी. वापसी के लिए पहली बस दोपहर 3 बजे से रात 9:05 बजे तक उपलब्ध होगी. वहीं ग्रेनो में एक्सपो मार्ट के गेट नंबर 3 व 4 के पास से दोपहर 3 बजे बोटेनिकल के लिए बस चलेगी. जो हर 45 मिनट में मिलेगी और आखिरी बस रात 9:05 बजे जाएगी.

5/8
ग्रेनो वेस्ट का किसान चौक (गौड़ सिटी मॉल)- पहली बस सुबह 9:30 बजे से मिलेगी. आखिरी बस शाम 6:10 बजे. वापसी की पहली बस दोपहर 3 बजे और आखिरी रात 9:10 बजे रवाना होगी.

6/8
दादरी में तहसील के पास- पहली बस दोपहर एक बजे, दूसरी बस 2 बजे और तीसरी बस 3:30 बजे ग्रेटर नोएडा में एक्सपो मार्ट के लिए चलेगी. वहीं एक्सपो मार्ट से दादरी के लिए पहली बस रात 7 बजे. दूसरी बस रात 8 बजे और तीसरी बस रात 8:30 बजे जाएगी.

7/8
जेवर तहसील से वाया रबूपुरा- दोपहर 12, 1 और 2 बजे बस ग्रेटर नोएडा में एक्सपो मार्ट के लिए चलेगी. जबकि शाम को 6:30, 7:30 और 8 बजे बस जेवर के लिए निकलेगी.

8/8
दनकौर सिकंदराबाद बस स्टैंड से वाया कासना- पहली बस दोपहर 1 बजे. दूसरी दोपहर 2 बजे और तीसरी दोपहर 3:30 बजे एक्सपो मार्ट के लिए चलेगी. वहीं एक्सपो मार्ट से शाम 6:40 बजे पहली, 7:40 बजे दूसरी और 8:10 बजे तीसरी बस दनकौर के लिए रवाना होगी.