लेटेस्ट न्यूज़

हिंदुस्तान के बहुत अच्छे इंसान...प्रयागराज के सूफियान इलाहाबादी ने मदीना में मांगी प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ फिर ये सब कहा

पंकज श्रीवास्तव

प्रयागराज के सूफियान इलाहाबादी नाम के युवक ने मदीना से प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ की. सूफियान ने यह दुआ करते हुए एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने इंसानियत को धर्म से ऊपर बताया.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज इन दिनों बीमार चल रहे हैं और उनके अनुयायी उनकी जल्द स्वास्थ्य लाभ की दुआ कर रहे हैं.
 

2

2/7

इसी बीच प्रयागराज निवासी सूफियान इलाहाबादी हाल ही में उमरा करने मदीना गए थे. वहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज के जल्दी ठीक होने की दुआ की और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया.  
 

3

3/7

वीडियो में मदीना की मस्जिद पृष्ठभूमि में दिखाई देती है. सूफियान अपनी मोबाइल में महाराज की तस्वीर दिखाते हैं और कहते हैं, “ये हमारे प्रेमानंद महाराज हैं, हिंदुस्तान के बहुत अच्छे इंसान हैं, मुझे पता चला है उनकी तबीयत ठीक नहीं है, मैं यहां से दुआ करता हूं कि वे जल्द ही स्वस्थ हो जाएं.”
 

4

4/7

वीडियो में उन्होंने कहा कि “हम मदीना शहर से एक हिन्दू भाई की दुआ करते हैं. न हिन्दू न मुसलमान, बस नेक इंसान होना चाहिए.” उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है.
 

5

5/7

सूफियान इलाहाबादी का यह भावनात्मक वीडियो सोशल प्लेटफार्मों पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों द्वारा उनकी सोच और संदेश की काफी प्रशंसा की जा रही है.
 

6

6/7

बताया गया है कि प्रेमानंद महाराज को दोनों किडनियां ख़राब हैं. उन्हें पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज नामक गंभीर रोग है, जिसके कारण उन्हें नियमित डायलिसिस की जरूरत पड़ती है. 

7

7/7

गंभीर बीमारी के बावजूद, प्रेमानंद महाराज अपने अनुयायियों के बीच कथाएं सुनाने और धार्मिक कार्यों में सक्रिय बने हुए हैं.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp