मेदांता में भर्ती मुलायम को देखने पहुंचे सपा नेताओं को अखिलेश ने क्या बताया? यहां जानें

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Mulayam Singh Yadav News: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के स्वास्थ्य से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, अब मुलायम सिंह यादव की हालत में सुधार है. यह जानकारी खुद उनके बेटे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के नेताओं को दी.

दरअसल, सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव का हालचाल लेने पहुंचे सपा नेताओं को अखिलेश यादव ने बताया कि अब नेताजी (मुलायम) की हालत में सुधार है.

बता दें कि रविवार को मुलायम सिंह यादव को तबीयत बिगड़ने के बाद मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया. मुलायम सिंह यादव की ज्यादा तबीयत खराब होने के एक दिन बाद यानी सोमवार को अस्पताल ने बताया कि मुलायम ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ (सीसीयू) में भर्ती हैं और विशेषज्ञों की एक टीम उनका इलाज कर रही है.

गौरतलब है कि मुलायम के बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), बहू डिंपल यादव (Dimple Yadav) और भाई शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) रविवार को अस्पताल पहुंचे थे. सूत्रों ने बताया कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल परिसर पहुंचे और उन्हें अस्पताल नहीं आने की सलाह दी गई है.

सपा ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा था, ‘आदरणीय नेता जी आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया अस्पताल ना आएं. नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी आप लोगों को समय- समय पर दी जाती रहेगी.’’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उत्तर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी अखिलेश यादव से बात कर उनके पिता का हालचाल पूछा था. सूत्रों के अनुसार मोदी ने अखिलेश यादव को आश्वासन दिया कि वह हरसंभव मदद और सहायता उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं.

मुलायम के छोटे भाई अभय ने नेताजी के हेल्थ को लेकर दिया ये अपडेट, बोले- वो जल्द सैफई आएंगे

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT