गोरखपुर की एक महिला का आरोप है कि उसके पति ने दहेज के लिए सरकारी नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर उससे शादी की है. महिला के अनुसार उसके पति ने शादी से पहले बताया था कि उसकी सरकारी नौकरी है और वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करता है. महिला के मुताबिक, शादी के कुछ सालों बाद पता चला कि उसका पति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी ही नहीं करता है. जानकारी के मुताबिक, लड़के पक्ष की ओर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नियुक्ति पत्र दिखाने के बाद शादी तय हुई थी. शादी तय होने के बाद लड़की वालों ने दहेज में 4 लाख रुपये, एक चार पहिया, सोने के आभूषणों समेत घरेलू समान दिया. इसके बाद क्या कुछ हुआ, उसे जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पूरी स्टोरी विस्तार से पढ़ें.