सीतापुर के बाद अब वाराणसी में भी ई-रिक्शा पलट गई है. फोटो में दिख रहा है कि सड़क पर काफी पानी भरा हुआ है और गड्ढे भी हैं. वाराणसी में ही हमारे रिपोर्टर जब सड़कों की हालत का जायजा लेने उतरे तो उनकी भी रिक्शा पलट गई. इन सड़कों पर हर दिन 4 से 5 हादसे हो रहे हैं. लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां सड़कों पर गड्ढे हैं और उनपर पानी भरा हुआ है, जिससे वाहन पलटने का खतरा हर वक्त बना रहता है. पिछले दिनों सीतापुर में भी डीएम के काफिले को रास्ता देने के दौरान ई-रिक्शा पलट गई थी. रिक्शा पलटने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी आगे बढ़ गए. उनके इस रवैये की खूब आलोचना हुई. खबरें यहां पढ़िए