सपा ने 8 सीटों पर मेयर चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, जानें किसे कहां से मिला टिकट

यूपी तक

• 07:08 PM • 12 Apr 2023

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में अब निकाय चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस चुनाव को 2024 के चुनाव से पहले…

UPTAK
follow google news

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में अब निकाय चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस चुनाव को 2024 के चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है. यही वजह है कि भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस के अलावा इस बार राजभर और केजरीवाल भी यूपी निकाय चुनावों में मजबूती से उतरने का दावा कर रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी ने 17 नगर निगमों में से 8 के लिए आपने मेयर कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

पिछले निकाय चुनावों की बात करें तो 16 नगर निगमों में सपा का खाता भी नहीं खुल पाया था. 14 पर बीजेपी को जीत मिली थी और 2 बसपा के खाते में गई थीं. हालांकि इस बार सपा निकाय चुनावों को काफी मजबूती से लड़ने का दावा कर रही है.

आइए आपको बताते हैं कि सपा ने किन 8 नगर निगमों की मेयर सीट के लिए अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं.

सपा ने लखनऊ से वंदना मिश्रा को मेयर प्रत्याशी बनाया है. इसी तरह गोरखपुर से काजल निषाद, प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव, झांसी से रघुवीर चौधरी, मेरठ से सीमा प्रधान, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद से मशहूर फातिमा और अयोध्या सीट से आशीष पांडेय को मेयर उम्मीदवार बनाया है.

सपा ने ट्वीट की ये लिस्ट

 

    follow whatsapp
    Main news