जातीय जनगणना के मुद्दे पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना के मुद्दे पर एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है. इस मुद्दे को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी…

यूपी तक

• 02:15 PM • 19 Feb 2023

follow google news

उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना के मुद्दे पर एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है. इस मुद्दे को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें...

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘जातीय जनगणना की बात केवल ढोंग है.पहले अखिलेश यादव जी समाप्त हो रही सपा का बचाने को अध्यक्ष पद किसी और को सौंप जातिगत न्याय की शुरुआत संगठन से करें फिर ये बात करें.’

डिप्टी सीएम ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि ‘जातीय जनगणना की बात केवल ढोंग है,जब सरकार में थे तब मौनी बाबा अब बाहर तब मांग केवल 2024में चुनावी लाभ के लिए है जो नहीं मिलेगा. पहले अखिलेश यादव जी समाप्त हो रही सपा का बचाने को अध्यक्ष पद किसी और को सौंप जातिगत न्याय की शुरुआत संगठन से करें फिर ये बात करें.’

वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जातीय जनगणना की मांग करने वाले श्री केशव मौर्य जी हफ्ते भर में ही अपने बात से पलट गए. आखिर भाजपा का पिछड़ा विरोधी चेहरा सामने आ ही गया. सपा का केंद्र में प्रधानमंत्री तो कभी नहीं था, लेकिन आप क्यों हीला-हवाली कर रहे हो, आपकी तो केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है.’

बता दें कि 24 फरवरी से सपा प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर जातीय जनगणना का अभियान शुरू करेगी. सपा द्वारा 24 और 25 फरवरी को वाराणसी, 26 और 27 फरवरी को सोनभद्र, 28 फरवरी और एक मार्च को मिर्जापुर, 2 और 3 मार्च को भदोही, 4 और 5 मार्च को प्रयागराज में संगोष्ठी का आयोजन होगा.

    follow whatsapp