उमेश पाल हत्याकांड: अब रुखसार नाम की महिला का आया नाम, नफीस अहमद पर पुलिस का शक और गहराया

Prayagraj News: प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या की जांच पुलिस कर रही है. इसी बीच पुलिस को एक अहम कड़ी हाथ लगी है.…

संतोष शर्मा

• 06:00 AM • 03 Mar 2023

follow google news

Prayagraj News: प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या की जांच पुलिस कर रही है. इसी बीच पुलिस को एक अहम कड़ी हाथ लगी है. मिली जानकारी के मुताबिक, हत्याकांड में इस्तेमाल हुई कार जिस रुखसार नामक महिला की है, वह महिला नफीस अहमद के छोटे भाई की पत्नी निकली है.

यह भी पढ़ें...

इसी के साथ अब उमेश पाल हत्याकांड में नफीस अहमद पर फंडिंग का शक और भी गहरा गया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि रुखसार के नाम पर कुछ महीने पहले ही नफीस अहमद ने कार ट्रांसफर कर दी थी. पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि कार बेचने के बाद भी नफीस अहमद के बच्चे ही कार का इस्तेमाल करते थे.

आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस द्वारा नफीस अहमद के बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस को शक है कि उमेश पाल हत्याकांड में नफीस अहमद ने ही शूटरों को कार मुहैया करवाई है. इसी के साथ पुलिस को ये भी शक है कि नफीस अहमद ने ही उमेश पास की हत्या के लिए फंडिंग की है.

सरेआम बम और गोली से कर दी गई थी हत्या

बीते दिनों प्रयागराज में बम और गोलियों से सरेआम उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. इस दौरान उमेश पाल की सुरक्षा में लगे यूपी पुलिस के एक जवान की भी मौत हो गई थी तो वहीं दूसरे जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.

बता दें कि साल 2005 में हुई बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में उमेश पाल अहम गवाह थे. इस मामले में बाहुबली अतीक अहमद आरोपी है. उमेश पाल हत्याकांड में भी अतीक, उसकी पत्नी और उसके बच्चों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

    follow whatsapp