पहले भी हो चुकी थी उमेश पाल की हत्या की कोशिश, घर तक आए थे शूटर्स, हुआ खुलासा, जानें

Prayagraj News: प्रयागराज में सरेआम हुई उमेश पाल की हत्या मामले में हर रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं. पुलिस इस मामले में बड़ी…

संतोष शर्मा

03 Mar 2023 (अपडेटेड: 03 Mar 2023, 06:44 AM)

follow google news

Prayagraj News: प्रयागराज में सरेआम हुई उमेश पाल की हत्या मामले में हर रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं. पुलिस इस मामले में बड़ी सावधानी से कदम उठा रही है. जिस तरह से उमेश पाल की सरेआम गोलियों और बमों से हत्या की गई है, उसने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है.

यह भी पढ़ें...

इसी बीच पुलिस को इस हत्याकांड से जुड़ी अहम जानकारी भी हाथ लगी है. जांच में सामने आया है कि उमेश पाल की हत्या की कोशिश इससे पहले भी कई बार हो चुकी थी. 24 फरवरी के दिन हुए हत्याकांड से पहले करीब 3 बार उमेश पाल को मारने की कोशिश की गई थी.

मिली जानकारी के मुताबिक, 14 फरवरी, 18 फरवरी और 21 फरवरी को उमेश पाल को मारने की कोशिश की गई थी. हत्यारों की योजना उमेश पाल को उनके घर के सामने ही मारने की थी. बता दें कि प्रयागराज पुलिस को जांच के दौरान ये अहम बात पता चली है. पुलिस को मोबाइल नंबर और सीसीटीवी कैमरों से इस बात के सबूत मिले हैं कि उमेश पाल को मारने की इससे पहले 3 बार कोशिश की गई.

जांच में यह भी सामने आया है कि उमेश पाल को मौत के घाट उतारने के लिए तीन बार शूटर उनके घर तक पहुंचे थे. मगर वह वारदात को अंजाम नहीं दे पाए, लेकिन बीते 24 फरवरी को वह अपनी योजना में कामयाब हो गए.

उमेश पाल समेत यूपी पुलिस के 2 गनर की हुई थी हत्या

बता दें कि बीते दिनों प्रयागराज में बम और गोलियों से सरेआम उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. इस दौरान उमेश पाल की सुरक्षा में लगे यूपी पुलिस के एक जवान की भी मौत हो गई थी तो वहीं दूसरे जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.

बता दें कि साल 2005 में हुई बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में उमेश पाल अहम गवाह थे. इस मामले में बाहुबली अतीक अंसारी आरोपी है. उमेश पाल हत्याकांड में भी अतीक, उसकी पत्नी और उसके बच्चों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

    follow whatsapp