UP Covid News: उत्तर प्रदेश में फिर एक बार कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि इस बीच यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वहीं, राजधानी लखनऊ में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 20 दिनों में कोरोना के मामले 14 गुणा बढ़ गए हैं. लखनऊ में 16 मार्च से केस बढ़ने शुरू हुए थे. वहीं यहां मंगलवार को 15 नए संक्रमितों पाए गए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 70 पहुंच गई.
ADVERTISEMENT
जानिए यूपी का हाल
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में मंगलवार को संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 640 पहुंच गई. वहीं, मंगलवार को नोएडा में कोरोना के 65 मरीज सामने आए. नोएडा के साथ-साथ गाजियाबाद में भी मामले बढ़ रहे हैं. खबर के अनुसार, सर्वाधिक सक्रिय केस में लखनऊ तीसरे नंबर पर है.
डीजी हेल्थ ने दी ये जानकारी
इससे पहले डीजी हेल्थ लिली सिंह ने बताया था, “सभी पॉजिटिव सैंपल की KGMU में जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी. अस्पतालों और फ्रंटलाइन वर्कर को तैयार रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.”
CM योगी ने दिए ये निर्देश
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य में संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतने की हिदायत देते हुए एहतियात के तौर पर जांच बढ़ाने और राज्य के सभी जिलों में कोविड अस्पताल चिह्नित करने के निर्देश दिए थे. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के साथ-साथ इन्फ्लूएंजा संक्रमण की आशंका वाले मरीजों की निगरानी के भी निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 11-12 अप्रैल को पूरे राज्य में अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ करते हुए तैयारियों को परखा जाए.
ADVERTISEMENT
