पैसे का लालच देकर लड़के- लड़कियों से सेक्स रैकेट चलवा रही थी महिला, गिरफ्तार होते ही तोते की तरह बोलेने लगे सच

Bijnor Sex Racket: बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. 3 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर मोबाइल, नकदी और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.

ऋतिक राजपूत

15 Jan 2026 (अपडेटेड: 15 Jan 2026, 04:43 PM)

follow google news

Bijnor Sex Racket: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के थाना मंडावली क्षेत्र में बुधवार को एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. यहां  पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक संगठित सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया और 3 पुरुषों व 2 महिलाओं को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई ने न केवल अपराधियों की पोल खोल दी, बल्कि पूरे इलाके में खलबली मचा दी. बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, नकदी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. पुलिस ने कहा कि यह धंधा धन कमाने के लिए चलाया जा रहा था और इसके लिए कई लोगों को मजबूर किया जाता था.

यह भी पढ़ें...

छापेमारी और गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार, 14 जनवरी को थाना मंडावली पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि इलाके में अनैतिक देह व्यापार का एक संगठित गिरोह सक्रिय है. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की और तुरंत ही 3 पुरुषों और 2 महिलाओं को पकड़ लिया गया.  गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों में अमित कुमार, सोनू, वसीम के साथ दो महिलाएं शामिल हैं.

पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने यह स्वीकार किया कि एक मुख्य महिला अभियुक्त उन्हें अनैतिक काम के लिए प्रेरित करती थी. उन्होंने बताया कि मुख्य महिला न केवल उन्हें स्थान उपलब्ध कराती थी बल्कि काम के लिए आवश्यक सामग्री भी मुहैया कराती थी. इसके बदले उन्हें पैसे दिए जाते थे. बता दें कि गहन पूछताछ में मुख्य महिला अभियुक्त ने कबूल किया कि यह पूरी व्यवस्था केवल पैसे कमाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही थी. उसने ये भी बताया कि इस अवैध धंधे से हुई कमाई को गिरोह के सदस्यों में आपस में बांटा जाता था.

बरामद सामग्री ने खोले कई राज

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 5 मोबाइल फोन, 3300 रुपये नकद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. बरामद वस्तुएं इस पूरे नेटवर्क की गंभीरता और संगठित संचालन को उजागर करती हैं.

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है. वहीं पुलिस का कहना है कि इस तरह के अनैतिक कार्यों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: बांदा के कांस्टेबल ने पत्नी और मासूम बच्ची पर किया खौफनाक हमला, अब यमुना किनारे पड़ा मिला उसका सामान

    follow whatsapp