लेटेस्ट न्यूज़

नौटंकी कर रही हैं राघवी सिंह... भाई शिवराज सिंह ने बोला हमला तो राजा भैया की बेटी ने तुरंत दिया ये जवाब

यूपी तक

UP News: राजा भैया का परिवार फिर सुर्खियों में है. बेटे शिवराज ने बहन राघवी के आरोपों को नौटंकी बताते हुए गाड़ी जलाने के दावे को झूठा करार दिया. पलटवार में राघवी ने भाई को मजाक कहा और दिल्ली पुलिस पर राजनीतिक दबाव का आरोप लगाते हुए CBI जांच की मांग की है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP News: कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के परिवार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले राजा भैया का उनकी पत्नी भानवी सिंह से विवाद सुर्खियों में था. अब उनके बच्चों के बीच भी तकरार सामने आ गया है. हालिया राघवी कुमारी ने अपने X पोस्ट में बताया था कि मां भानवी सिंह की MP-MLA कोर्ट (राउज एवेन्यू) में सुनवाई से ठीक एक रात पहले उनकी कार जला दी गई थी और घर का मेन गेट भी आग के हवाले किया गया था. इस मामले में राघवी ने कई बड़े आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. अब राजा भैया के बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने अपनी बहन के इन आरोपों को नौटंकी बताया है.

यह भी पढ़ें...