बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला ने मंत्री को लिखा लेटर, कहा- 40 करोड़ की सड़क हाथ से उखड़ रही

आशीष श्रीवास्तव

• 10:58 AM • 17 Mar 2023

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बीकेटी सीट से बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला (Yogesh Shukla) ने राज्य के लोक निर्माण मंत्री को एक लेटर लिखा…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बीकेटी सीट से बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला (Yogesh Shukla) ने राज्य के लोक निर्माण मंत्री को एक लेटर लिखा है. उन्होंने बख्शी का तालाब की एक निर्माणाधीन सड़क को लेकर लेटर में शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके विधानसभा में 40 करोड़ रुपये की एक निर्माणाधीन सड़क हाथ से उखड़ रही है. साथ ही उन्होंने लोक निर्माण मंत्री से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें...

लेटर में क्या लिखा है?

योगेश शुक्ला ने मंत्री को लिखे लेटर में कहा है कि ‘मेरे विधानसभा क्षेत्र बख्शी का तालाब में बीकेटी से बाबागंज मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है.’

लेटर में योगेश शुक्ला ने कहा है कि ‘मेरे द्वारा संबंधित अधिशाषी अभियंता से मौखिक रूप से पहले भी कहा जा चुका है कि सड़क की गुणवत्ता की जांच समय-समय पर की जाती रहे, लेकिन 2 दिन पहले कुम्हरावां से डामरीकरण की शुरुआत हुई मात्र 24 घंटे के अंदर ही डामरीकरण में डाली गई गिट्टियों उखड़ कर पूरी तरह से बिखर गई हैं.’

उन्होंने आगे लिखा कि मेरे और मेरे कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के विरोध के चलते बमुश्किल उखड़ गई सड़क को पुन:बनाने की बात स्वीकार की गई. सड़क की गुणवत्ता पूर्णत अक्षम्य है.

उन्होंने लेटर में मंत्री से मांग की है कि एक उच्चस्तरीय कमेटी बनाकर मामले में जांच की जाए.

शिवपाल यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना

शिवपाल यादव ने इस लेटर को ट्वीट कर यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ‘वाह रे सरकार! अब समझ में आया विधान सभा में लोक निर्माण विभाग पर चर्चा से क्यों भाग रहे थे सरकार! अब तो सत्ता पक्ष के माननीय विधायक को भी है गुणवत्ता के लिए आपकी दरकार!.’

    follow whatsapp
    Main news