अतीक की पत्नी शाइस्ता बोलीं- बाल संरक्षण गृह में भी नहीं हैं दोनों बेटे, क्या पुलिस के दावे में झोल है?

पंकज श्रीवास्तव

07 Mar 2023 (अपडेटेड: 07 Mar 2023, 11:06 AM)

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के बाद आरोपी माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों पर सस्पेंस बरकरार है. आखिर वे दोनों कहां गए?…

अतीक अहमद

अतीक अहमद

follow google news
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के बाद आरोपी माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों पर सस्पेंस बरकरार है. आखिर वे दोनों कहां गए? पुलिस के अनुसार, दोनों को बाल संरक्षण गृह में रखा है, लेकिन अतीक की पत्नी शाइस्ता के मुताबिक उनके बेटे वहां नहीं हैं. अब यह सवाल उठता है कि आखिर दोनों को आसमान निगल गया या जमीन खा गई? गौरतलब है कि शहर के धूमनगंज इलाके में 24 फरवरी को उमेश पाल की बम और गोलियां बरसाकर सरेराह हत्या कर दी गई थी. इस दौरान उमेश की सुरक्षा में तैनात दो पुलिस वाले भी शहीद हो गए थे. वहीं, हत्या के मामले में अतीक अहमद के पूरे परिवार पर नामजद और कुछ अज्ञात पर धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई. हत्या के बाद से दोनों नाबालिग बेटे अहजम और अबान गायब हैं. जेल में बंद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने जिला कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा था कि पुलिस ने दोनों बेटों को पकड़ कर किसी अज्ञात जगह पर छिपा दिया है और वो जानकारी नहीं दे रही है.

कोर्ट में पुलिस ने कही ये बात

वहीं, पुलिस ने कोर्ट में बताया कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति उनकी कस्टडी में नहीं है. इसके बाद दोबारा सीजेएम कोर्ट में शाइस्ता ने अर्जी डाली और अपने दोनों बेटों के बारे में जानकारी मांगी, तो धूमनगंज पुलिस ने कोर्ट को एफिडेविड देकर बताया कि दो मार्च को कसारी मसारी इलाके में अहज़म और अबान लावारिस हालत में घूमते दिखे, तो दोनों को खुल्दाबाद के बाल संरक्षण गृह में दाखिल करा दिया गया.
इसके बाद से शाइस्ता अभी भी अपने दोनों नाबालिग बच्चों की तलाश में भटक रही हैं. जानकारी के मुताबिक, शाइस्ता का कहना है कि बाल संरक्षण गृह में भी उनके दोनों बेटे नहीं हैं. अब सवाल उठता है कि दोनों कहां हैं? शाइस्ता परवीन अब एक बार फिर कोर्ट पहुंची है. इस मामले में सीजीएम दिनेश कुमार गौतम ने बाल संरक्षण अधिकारी प्रयागराज और धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश कुमार मौर्य से रिपोर्ट तलब की है और इसकी सुनवाई 10 मार्च को की जाएगी.

कौन-कौन है अतीक के परिवार में?

UP Crime News: अतीक अहमद के परिवार की बात करें तो पत्नी शाइस्ता परवीन, बड़ा बेटा उमर, दूसरा बेटा अली, तीसरा बेटा असद, चौथा बेटा अहज़म और पांचवा अबान है. उमर लखनऊ जेल में बंद है, जबकि अली इलाहाबाद सेंट्रल जेल में, वहीं असद लॉ की पढ़ाई कर रहा था और मगर उमेश पाल की हत्या के बाद से वह भी ढाई लाख का इनामीया बन गया है.
बता दें कि अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर 12वीं में अपनी क्लास में टॉपर रहा है. वह दिल्ली में रहकर पढ़ाई और लॉ की तैयारी कर रहा था. देवरिया जेल कांड में नाम आने के बाद सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर उस पर दो लाख का इनाम रखा और उमर ने सरेंडर कर दिया. दूसरा बेटा अली स्नातक की पढ़ाई कर रहा था. अली पर अपने रिश्तेदार से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है. पुलिस ने जब दबिश दी तो अली फरार हो गया. अली पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया. इसके बाद अली ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वह इलाहाबाद की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. तीसरा बेटे असद ने इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा पास की है. ऐसा कहा जाता है कि अतीक की विरासत असद ही संभाल रहा था. अतीक के चौथे बेटे अहज़म 12वीं और अबान 9वीं मैं पढ़ता है. उमेश पाल की हत्या के बाद माफिया अतीक अहमद का पूरा परिवार नामजद है.
यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp
    Main news