अमेठी: आरिफ और सारस की दोस्ती देखने पहुंचे अखिलेश, खूब की तारीफ, BJP सरकार पर बोला तीखा हमला

समर्थ श्रीवास्तव

06 Mar 2023 (अपडेटेड: 06 Mar 2023, 12:13 PM)

UP News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में इंसान और सारस की दोस्ती की चर्चा जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है. इस अनोखी…

अमेठी में आरिफ और सारस की दोस्ती देखने आये अखिलेश यादव

अमेठी में आरिफ और सारस की दोस्ती देखने आये अखिलेश यादव

follow google news
UP News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में इंसान और सारस की दोस्ती की चर्चा जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है. इस अनोखी दोस्ती की कहानी सुनकर अमेठी दौरे पर आए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी युवक और सारस से मिलने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद वह उसके गांव पहुंच गए. दरअसल, रविवार को अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे थे, जहां वह पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की बेटी की शादी में शामिल होने के बाद गौरीगंज तहसील के जोधपुर मंडखा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने आरिफ से मुलाकात की. गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने साथ अखिलेश को जोधपुर मंडखा गांव ले गए थे. यहां पर अखिलेश ने आरिफ और सारस पक्षी से मुलाकात की. अखिलेश यादव ने मुलाकात के दौरान कहा कि ‘आपका कार्य सराहनीय है आरिफ.’

अखिलेश ने ट्वीट कर कही ये बात

वहीं अखिलेश ने अपनी इस मुलाकात को लेकर ट्वीट भी किया और साथ ही भाजपा सरकार पर निशाना साध दिया. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “सपा सरकार ने उप्र के राज्य पक्षी सारस के संरक्षण के लिए सारस प्रोटेक्शन सोसाइटी, सारस मित्र स्कीम, इंटरनेशनल सारस कंज़र्वेशन वर्कशाप व इंटरनेशनल क्रेन फ़ाउंडेशन के साथ करार जैसे उपाय किए थे. आज भी हम सारस सरंक्षण में सहयोग करनेवालों के साथ खड़े हैं लेकिन भाजपा सरकार नदारद है.”

अखिलेश ने की आरिफ की जमकर तारीफ

UP Political News: अखिलेश के साथ विधायक राकेश समेत कई सपा कार्यकर्ता और नेता रहे मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “सारस एक पक्षी है, लेकिन जिस तरीके से आरिफ और सारस की दोस्ती है इसको मैंने सुना था और आज मैं आरिफ से मिलने आया हूं. अपने आप में यह एक अनोखी कहानी है. बाकी लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए. सबसे पहले आरिफ को बधाई दूंगा और बधाई इसलिए कि एक सारस पक्षी जिसे चोट लगी थी उसको आरिफ ने बचाने का काम किया. सारस पक्षी ने इनके व्यवहार को समझकर इनका मित्र बन गया. हम जितने लोग यहां पर खड़े हैं, हम सबके अंदर जीव है लेकिन वह सारस किसी का मित्र नहीं बन पाया वह मित्र सिर्फ आरिफ का बना क्योंकि आरिफ ने जो भी उसके साथ किया शायद वह उसको देखकर आरिफ का मित्र बन गया. जो लोग भी वाइल्डलाइफ के या फिर पक्षियों के प्रति प्रेम रखते हैं उनको आरिफ का एक संदेश है कि हमें उन्हें बचाना चाहिए उन्हें संरक्षित करना चाहिए. सारस हमारा स्टेट बर्ड है. हमारा राष्ट्रीय पक्षी मोर है, लेकिन हमारे स्टेट का बर्ड सारस है. इसलिए मैं आरिफ को बधाई देता हूं कि उन्होंने अच्छा काम किया है.”
(अमेठी से अभिषेक तिवारी के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp
    Main news