आगरा: मौसम ने ली अचानक करवट, बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि, फसलों को भारी नुकसान

अरविंद शर्मा

• 07:19 AM • 09 Mar 2023

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में चंबल से सटे गांवों में अचानक बारिश के साथ ओलावृष्टि हो गई. होली के रंग में डूबे किसानों…

UPTAK
follow google news
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में चंबल से सटे गांवों में अचानक बारिश के साथ ओलावृष्टि हो गई. होली के रंग में डूबे किसानों की खुशियों में अचानक भंग पड़ गया. बारिश को देखकर किसानों के चेहरे उतर गए. खुले आसमान के नीचे खेत में खड़ी फसल पर ओलावृष्टि कहर बनकर टूटी. पिनाहट ब्लॉक के आधा दर्जन गांव में बारिश की वजह से बड़ा नुकसान हुआ है. किसानों की फसलें ओलों की मार से घायल होकर खेत में बिछ गई है. बेमौसम बारिश ने सरसों की फसल को चौपट कर दिया है.

बारिश से किसान परेशान

बारिश ने सरसों के अलावा, गेहूं, आलू की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. बारिश के बाद फसल की हालत देखकर किसान बेहद परेशान हैं. किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. खराब हुई फसल का मुआवजा देने की मांग की है. किसानों का कहना है कि बारिश में उनका बहुत नुकसान हो गया है, गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. मौसम में अचानक हुए बदलाव से तापमान में खासी गिरावट आई है. पूरे जिले के ऊपर बादल छाए हुए हैं. एहसास कराती हुई तपिश में पारा 33 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन अचानक हुए मौसम के बदलाव के कारण सुबह पारा 20 डिग्री पर था. माना जा रहा है कि दोपहर में पारा रोजमर्रा से 6 डिग्री कम यानी 27 डिग्री तक ऊपर चढ़ेगा.
यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp
    Main news