रोहित ने सगे चाचा की गर्दन पर ही कुल्हाड़ी चला दी फिर पता चली चाची वाली शर्मनाक कहानी और चौंक गए सभी

UP News: यूपी के मथुरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भतीजे ने अपनी चाची को ही फंसा लिया और उससे संबंध बना लिए. इसके बाद भतीजे ने चाची के प्यार में अपने चाचा के साथ वो किया, जिसे जान सभी लोग हैरान रह गए.

UP News

मदन गोपाल

06 Jan 2026 (अपडेटेड: 06 Jan 2026, 06:09 PM)

follow google news

UP News: मथुरा के थाना राया इलाके में स्थित सारस गांव में अमृत नाम के शख्स का तालाब के पास शव मिला था. शख्स की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया था और उसकी हत्या को अंजाम दिया गया था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. अब मथुरा पुलिस ने अमृत की हत्या का ऐसा खुलासा किया है, जिसने रिश्तों को भी शर्मसार करके रख दिया है.

यह भी पढ़ें...

अमृत के घर पर रिश्तों की मर्यादाओं को लांघा जा रहा था और उसके घर पर एक ऐसा शर्मनाक संबंध बन रहा था, जो आगे जाकर अमृत की हत्या की वजह बना. बता दें कि अमृत की पत्नी का संबंध भतीजे से बन गए थे. चाची और भतीजा रिश्तों की मर्यादा भूल गए थे और दोनों में संबंध बन गए थे. ये ही संबंध आखिर में अमृत की जान के दुश्मन बन गए और रिश्तों में ही खून बहा दिया गया.

ये भी पढ़ें: बुंदेली लोक गायिका राधा अहिरवाल ने बेटे को किया फोन फिर अपने रूम में मरी मिलीं वो, आखिरी बार उससे ये बोली थीं

भतीजे ने चाची के प्यार में चाचा को ही निपटा दिया

बता दें कि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अमृत हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि मृतक के भतीजे रोहित ने ही अपने चाचा की हत्या की है. जांच में सामने आया है कि भतीजे के अमृत की पत्नी यानी अपनी चाची के साथ ही रिश्ते थे. ऐसे में भतीजे रोहित ने ही अपने चाचा को रास्ते से हटा दिया. एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत के मुताबिक, अमृत रोहित के चाची के साथ रिश्तों में परेशानी बन रहा था. ऐसे में उसने कुल्हाड़ी से चाचा पर हमला कर दिया और उसे मार डाला.

अमृत कर रहा था रिश्ते का विरोध विरोध

मिली जानकारी के मुताबिक, 22 साल के रोहित का अफेयर अपनी सगी चाची से चल रहा था. ये बात मृतक को पता चल गई थी. उसने इसका सख्त विरोध किया और रोहित का घर पर आना-जाना बंद कर दिया. इस बात से रोहित भड़का हुआ था. ऐसे में उसने चाचा को ही निपटा दिया.

शराब पिलाई और मार डाला

जांच में सामने आया है कि 4 जनवरी की रात रोहित ने पहले चाचा अमृत को खूब शराब पिलाई. फिर वह चाचा को गांव के पास स्थित तालाब के पास ले गया और कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया. इसके बाद शव को तालाब के करीब डाल दिया.
बता दें कि पुलिस ने आरोपी रोहित के घर से खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद की है और उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

    follow whatsapp