UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. मौसम विभाग (IMD) ने 7 जनवरी के लिए ताजा अपडेट जारी करते हुए प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ऑरेंज और येलो अलर्ट घोषित किया है. पहाड़ी हवाओं के चलते मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है, वहीं विजिबिलिटी शून्य होने के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही मुश्किल हो गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 24 घंटों में कोहरे और शीत दिवस का दोहरा असर देखने को मिलेगा.
ADVERTISEMENT
इन जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
यूपी के इन जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रहने की संभावना है. प्रशासन ने यहां यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है-
बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, ललितपुर एवं आसपास के इलाके.
कोहरे का येलो अलर्ट (घना कोहरा)
इन जिलों में भी मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है:
कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हमीरपुर, झांसी एवं आसपास के इलाके.
Cold Day का अलर्ट, दिन में भी नहीं मिलेगी राहत
कोहरे के साथ-साथ इन जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और धूप न निकलने के कारण दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रह सकता है:
फतेहपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर एवं आसपास के इलाके.
ADVERTISEMENT









