PM मोदी से हुई सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात, इस बीच तस्वीरों में क्या दिखा?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात की सबसे आकर्षक तस्वीर वह है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी को अयोध्या के भव्य राम मंदिर की एक रेप्लिका (प्रतिकृति) भेंट कर रहे हैं. यह महज एक मॉडल नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश की समृद्ध हस्तशिल्प कला का एक अद्भुत नमूना है.

PM Modi and CM Yogi

कुमार अभिषेक

05 Jan 2026 (अपडेटेड: 05 Jan 2026, 05:45 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की.  इस औपचारिक मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि इस मुलाकात की तस्वीर को लेकर काफी चर्चाएं हैं. खासकर सीएम योगी ने पीएम मोदी को जो तोहफा दिया है, इसकी जानकारी अब सामने आ गई है.  

यह भी पढ़ें...

तस्वीरों में क्या दिखा? तोहफे में छिपी 'काशी की कला'

इस मुलाकात की सबसे आकर्षक तस्वीर वह है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी को अयोध्या के भव्य राम मंदिर की एक रेप्लिका (प्रतिकृति) भेंट कर रहे हैं. यह महज एक मॉडल नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश की समृद्ध हस्तशिल्प कला का एक अद्भुत नमूना है. यह राम मंदिर मॉडल प्रसिद्ध 'गुलाबी मीनाकारी' कला से बनाया गया है. यह पूरा मॉडल शुद्ध चांदी का बना है, जिस पर गुलाबी मीनाकारी की बारीक नक्काशी की गई है. इस विशेष मॉडल को वाराणसी के सुप्रसिद्ध कलाकार कुंज बिहारी ने तैयार किया है.  पीएम मोदी को काशी (उनके संसदीय क्षेत्र) की कला के जरिए अयोध्या का प्रतीक भेंट करना, यूपी के सांस्कृतिक गौरव को दर्शाता है. 

सीएम योगी ने जताया आभार - नए उत्तर प्रदेश को मिलती है गति

मुलाकात के तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तस्वीरें साझा करते हुए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. आपका पाथेय 'नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को और अधिक गति प्रदान करने हेतु सदैव नवीन ऊर्जा का संचार करता है. अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने भी इस मुलाकात की जानकारी अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किया. सीएम योगी के अलावा लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने भी सोमवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की. हालांकि, मोदी-योगी की इस भेंट ने राजनीतिक गलियारों में ज्यादा हलचल पैदा की है, क्योंकि इसे केंद्र और राज्य के बीच मजबूत समन्वय के तौर पर देखा जा रहा है. तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के बीच की आत्मीयता साफ झलक रही थी.

ये भी पढ़ें: चाची शमा अपने भतीजे से ही बनाने लगी संबंध फिर कानपुर की इस महिला ने डरावना कांड कर दिया!

 

    follow whatsapp