UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड और शीतलहर के बीच अब कोहरे ने प्रदेश की रफ्तार पर ब्रेक लगाने की तैयारी कर ली है.मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटों में यूपी का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. विभाग ने 6 जनवरी के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. बर्फीली हवाओं के साथ नमी के मिलने से विजिबिलिटी काफी कम रहने की आशंका है जिसे देखते हुए प्रशासन ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर लोगों को यात्रा के दौरान बेहद सतर्क रहने की सलाह दी है.
ADVERTISEMENT
ऑरेंज अलर्ट- यहां छाएगा बहुत घना कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक, इन क्षेत्रों में विजिबिलिटी न्यूनतम स्तर पर रह सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होगा:
गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच एवं आसपास के इलाके.
येलो अलर्ट: इन जिलों में भी सावधान रहने की जरूरत
इन जिलों में भी मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है, जिससे सुबह की रफ्तार धीमी रहेगी:
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, देवरिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाके.
ADVERTISEMENT









