Who is Sadguru Riteshvar Maharaj: कैसरगंज के पूर्व सांसद और बीजेपी के कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह अक्सर अपने बेबाक अंदाज और दबदबे वाले बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नेताजी का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है जिसमें वह फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो गोंडा के नंदिनी निकेतन में आयोजित 8 दिवसीय राष्ट्रकथा के दौरान का बताया जा रहा है. इस दौरान सदगुरु रितेश्वर महाराज ने बृजभूषण शरण सिंह को लेकर कहा कि दबदबा था दबदबा है और दबदबा रहेगा. बताया जा रहा है कि सदगुरु रितेश्वर महाराज के इतना कहते ही बृजभूषण शरण सिंह इमोशनल हो गए. बृजभूषण शरण सिंह का ये वीडियो वायरल होते ही लोग ये जानता चाहते हैं कि आखिर ये सदगुरु रितेश्वर महाराज कौन हैं जिनकी बातें सुनकर बीजेपी नेता रो पड़े.
ADVERTISEMENT
रितेश्वर महाराज ने जब किया बृजभूषण शरण सिंह के दबदबे का जिक्र
सदगुरु रितेश्वर महाराज ने कथा के दौरान कहा कि 'इस अवध क्षेत्र में, उत्तर प्रदेश में, गोंडा में जब कहते हो दबदबा था दबदबा है और दबदबा रहेगा तो यहां इसका बाप बैठा है इसका भी दबदबा था दबदबा है और दबदबा रहेगा.' सदगुरु रितेश्वर महाराज अपने इस बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए है. ऐसे में आइए ये जानने की कोशिश करते हैं कि सदगुरु रितेश्वर महाराज कौन हैं.
कौन हैं सदगुरु रितेश्वर महाराज?
सदगुरु रितेश्वर महाराज एक आध्यात्मिक गुरु हैं. इनका जन्म 5 जनवरी 1973 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रितेश्वर महाराज बचपन से ही अद्भुत आध्यात्मिक प्रतिभा के धनी थे और एक मेडिकल छात्र के रूप में अपना उज्ज्वल भविष्य छोड़कर आध्यात्मिक रास्ते पर चले गए. वह आनंदम धाम वृन्दावन के संस्थापक हैं. यह अपनी संस्था श्री आनंदम धाम के माध्यम से युवाओं में पर्यावरण संरक्षण और नशीली दवाओं के सेवन के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाते हैं. इसके साथ ही यह एक लेखक भी हैं और उनकी जीवनी 'लाइफ बियॉन्ड कॉम्प्लिकेशन्स' वैदेही तमन द्वारा लिखी गई है. इन्होंने भारत और नेपाल, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया तथा कनाडा जैसे देशों में आयोजित धार्मिक आयोजनों, जैसे राधा माधव महोत्सव और गुरु पूर्णिमा महोत्सव में प्रवचन दिए हैं. फिलहाल यह बृजभूषण शरण सिंह को लेकर दिए गए दबदबे वाले बयान को लेकर सुर्खियों में हैं.
ये भी पढ़ें: मैं हिंदू नहीं सिर्फ यादव…PDA पाठशाला में फिरोजाबाद सपा जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने हिंदू धर्म पर ये क्या कहा?
ADVERTISEMENT









