UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच अब कोहरे ने जनजीवन की रफ्तार थामने की तैयारी कर ली है. मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 6 जनवरी के लिए प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है जिसे देखते हुए प्रशासन ने अलग-अलग जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
ऑरेंज अलर्ट- यहां जीरो विजिबिलिटी' की चेतावनी
तराई और पूर्वी उत्तर प्रदेश के इन जिलों में 'बहुत घना' कोहरा छाने की संभावना है, जहाँ सुबह के वक्त कुछ भी देख पाना मुश्किल होगा:
गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच एवं आसपास के इलाके.
येलो अलर्ट- यहां भी छाया रहेगा घना कोहरा
पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल के इन जिलों में भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, यहाँ भी घने कोहरे का असर बना रहेगा:
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, देवरिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाके.
ADVERTISEMENT









