यूपी पंचायत वोटर लिस्ट का नया शेड्यूल जारी, 6 फरवरी नहीं अब इस दिन जारी होगी अंतिम सूची

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समयसीमा बढ़ा दी है. अब दावे और आपत्तियों के निस्तारण सहित सभी प्रक्रियाएं 27 मार्च तक पूरी की जाएंगी.

Extend deadline of voter revision campaign for Panchayat elections

समर्थ श्रीवास्तव

07 Jan 2026 (अपडेटेड: 07 Jan 2026, 08:06 AM)

follow google news

Voter List Revision Deadline Extended: उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समयसीमा बढ़ा दी है. अब दावे और आपत्तियों के निस्तारण सहित सभी प्रक्रियाएं 27 मार्च तक पूरी की जाएंगी.अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन अब छह फरवरी के बजाय 28 मार्च को होगा. इस नए शेड्यूल के अनुसार अब दावों और आपत्तियों के निस्तारण के बाद की प्रक्रिया अगले दो महीनों तक विभिन्न चरणों में चलेगी.आयोग ने 18 दिसंबर को प्रारंभिक पुनरीक्षण सूची जारी की थी. इसमें पिछले चुनाव की अपेक्षा कुल 40.19 लाख मतदाता बढ़े थे. सूची को लेकर आयोग ने दावे और आपत्तियां मांगी थीं. लाखों दावे व आपत्तियां आई हैं. पहले छह फरवरी को अंतिम सूची प्रकाशित की जानी थी. लेकिन आयोग अब समयसीमा बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें...

क्या है नया शेड्यूल

  • राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह के मुताबिक सात से 20 फरवरी के बीच दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद हस्तलिखित पांडुलिपियां तैयार करना, संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन व ऐसे मामलों समेत अन्य दस्तावेजी कार्य किया जाएगा.
  • 21 से 16 मार्च के बीच पूरक सूचियों की कंप्यूटरीकरण की तैयारी व उन्हे मूल सूची में समाहित करने के साथ मतदान केंद्रों व स्थलों का निर्धारण किया जाएगा.
  • 17 मार्च से 27 मार्च तक मतदान केंद्रों का क्रमांकन,मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता क्रमांकन, स्टेट वोटर नंबर का आवंटन आदि काम किए जाएंगे.
  • इसके बाद 28 मार्च को अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी.

आयोग ने निर्देश दिया है कि काम समय पर पूरा करने के लिए सरकारी छुट्टियों के दिन भी दफ्तर खुले रहेंगे. सभी जिलों के डीएम और निर्वाचन अधिकारियों को कहा गया है कि वे इस नई समय-सारिणी के बारे में गांव-गांव तक सूचना पहुंचाएं ताकि लोग अपनी जानकारी चेक कर सकें.

ये भी पढ़ें: कड़क सर्दी में रात के समय कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे पर 2 लड़कियां जमीन पर लोट-लोटकर ये सब क्या करनी लगीं? अब फंसीं

 

    follow whatsapp