कड़क सर्दी में रात के समय कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे पर 2 लड़कियां जमीन पर लोट-लोटकर ये सब क्या करनी लगीं? अब फंसीं

UP News: कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे से आया एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हाईवे पर 2 लड़कियां नागिन डांस करती हुई दिख रही हैं. अब पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है.

UP News

सूरज सिंह

06 Jan 2026 (अपडेटेड: 06 Jan 2026, 07:15 PM)

follow google news

UP News: अक्सर शादियों में आपने बारात में लोगों को नागिन डांस करते हुए देखा होगा. लोग जमीन पर लेट-लेटकर नागिन डांस करते हैं. एक सपेरे की भूमिका में होता है तो दूसरे नाग-नागिन बनकर जमीन पर लेट-लेट कर डांस करते हैं. मगर इस बार ये नागिन डांस सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ है और चर्चाओं में आया है. दरअसल इस बार 2 लड़कियों ने रील के चक्कर में नागिन डांस तो किया. मगर उन्होंने इसके लिए जो जगह चुनी, वह अब उनके लिए भी परेशानी की बात हो गई है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: रोहित ने सगे चाचा की गर्दन पर ही कुल्हाड़ी चला दी फिर पता चली चाची वाली शर्मनाक कहानी और चौंक गए सभी

कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे के बीच तेज रफ्तार से गाड़ियां चलती हैं. मगर कुछ लोग रील और सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में अपनी जान से भी खेल जाते हैं. इस बार कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे से जो वीडियो सामने आया है, उसने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर 2 लड़कियां नागिन डांस कर रही हैं. दोनों लड़कियां हाईवे की रोड पर लेट-लेट कर नागिन डांस करती हुई दिख रही हैं और रील बना रही हैं. 

भोजपुरी गानों पर भी किया डांस

युवतियों को इतना भी ख्याल नहीं कि हाइवे पर रात के समय डांस करके, वह खुद और दूसरों की जिंदगी खतरे में डाल रही हैं. दोनों लड़कियों नागिन डांस समेत भोजपुरी गानों पर डांस करती हुई दिख रही हैं. भीषण ठंड में टी शर्ट और लोअर पहनकर दोनों लड़कियां डांस कर रही हैं.

रोड पर लेट-लेट कर किया नागिन डांस

रील का क्रेज युवाओं में इस कदर बढ़ गया है कि वह इसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. कानपुर-लखनऊ हाइवे से आया ये वीडियो उसी का ही एक उदाहरण है. बताया जा रहा है कि ये दोनों युवतियां पास के गांव की रहने वाली हैं. फिलहाल अब जब उनकी ये रील वायरल हो गई है तो वह फेमस तो हो गई हैं. मगर अब वह फंस भी गईं हैं. 

बता दें कि उन्नाव पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और पुलिस दोनों युवतियों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है. माना जा रहा है कि इसके बाद पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.

    follow whatsapp