आगरा में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदाता सूची की एक नई तस्वीर सामने आई है. जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने मंगलवार को जिले की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इस लिस्ट में कई मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं. SIR के बाद जिले में कुल मतदाता संख्या 27 लाख 63 हजार दर्ज की गई है. जबकि इससे पहले सूची में 36 लाख 71 हजार मतदाता थे. यानी करीब 9 लाख 8 हजार मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं.
ADVERTISEMENT
इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने जिले के सभी पार्टी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्हें ड्राफ्ट मतदाता सूची की कॉपी उपलब्ध कराई गईं. जिलाधिकारी ने साफ किया कि जो नाम हटाए गए हैं उनमें वे लोग शामिल हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है जो दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं या जो सत्यापन के दौरान मौके पर मौजूद नहीं मिले. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय के संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे.
जरूरी तारीखें: नोट कर लें 6 फरवरी और 6 मार्च
6 जनवरी: नोटिस की प्रक्रिया शुरू हो रही है. जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हुई है, उन्हें नोटिस भेजा जाएगा.
6 फरवरी: दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की आखिरी तारीख.
6 मार्च: मतदाता सूची का अंतिम (Final) प्रकाशन होगा.
लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें?
अगर ड्राफ्ट लिस्ट में आपका नाम नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप 6 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए काम करने होंगे:
नाम जुड़वाने के लिए: फॉर्म-6 भरें (नए मतदाता या जिनका नाम कट गया है).
नाम कटवाने के लिए: फॉर्म-7 भरें (मृतक या बाहर रह रहे लोगों के लिए).
संशोधन या पता बदलने के लिए: फॉर्म-8 भरें.
एनआरआई (NRI) कोटा: विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिक भी अपने पासपोर्ट एड्रेस वाले पोलिंग स्टेशन पर नाम दर्ज करा सकते हैं, बशर्ते वे चुनाव के दिन भारत में मौजूद हों.
ये भी पढ़ें: आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के कैंसर वॉर्ड में मरीजों के पास बेखौफ घूम रहे कुत्ते, अब किया जा रहा ये काम
ADVERTISEMENT









