आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के कैंसर वॉर्ड में मरीजों के पास बेखौफ घूम रहे कुत्ते, अब किया जा रहा ये काम
आगरा में स्थित सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के कैंसर वार्ड अंदर कुछ स्वान (कुत्ते) बेखौफ इधर-उधर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. यह मामला मेडिकल कॉलेज की घड़ी वाली बिल्डिंग से जुड़ा है.
ADVERTISEMENT

Agra News
आगरा में सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के कैंसर वॉर्ड की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में कैंसर वॉर्ड के अंदर कुछ कुत्ते बेखौफ इधर-उधर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. मरीजों के बेड के आसपास उनकी मौजूदगी ने अस्पताल की स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल इस मामले की शिकायत मिलने पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने एक्शन लेते हुए गार्ड को सख्त चेतावनी दी है. इसके साथ ही वार्ड के गेट पर जाली लगाई जा रही है.









