आमिर खान की सुपरहिट फिल्म धूम 3 फिल्म का वो सीन याद होगा जहां पुलिस को लगता था कि चोर एक है. लेकिन असल में वो दो हमशक्ल भाई थे. ठीक उसी फिल्मी स्टाइल में नोएडा की सड़कों पर 4 चोर पुलिस को लगातार चकमा दे रहे थे. लेकिन इन चोरों में दो सगे भाई थे जो हमशक्ल भी थे. ऐसे में जब एक भाई अरमान उर्फ सुट्टा दुकान पर बैठकर दुनिया की नजरों में शरीफ बना रहता ठीक उसी वक्त उसका हमशक्ल दूसरा भाई उलमान शहर के किसी कोने में लॉक तोड़कर बाइक उड़ा लेता था. लेकिन नोएडा के फेज-1 थाना पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस की गिरफ्त में आए इन चारों चोरों की पहचान हो चुकी है. इनमें से एक नाम शादाब उर्फ रुतबा, अरमान उर्फ सुट्टा, उलमान और विजय है. इन्होंने दिल्ली एनसीआर की सोसाइटियों और फैक्ट्रियों को अपना थिएटर बना रखा था. सेक्टर-14ए के पास से जब पुलिस ने इन्हें घेरा तो 15 लाख रुपये की चोरी की फिल्म का क्लाइमेक्स सामने आ गया.
इस गिरोह की सबसे दिलचस्प और चौंकाने वाली बात ये थी कि अरमान और उलमान दोनों सगे जुड़वा भाई हैं. फिल्म धूम-3 की तरह ये दोनों एक जैसे कपड़े पहनते थे और पहचान छिपाने के लिए अपनी जगह बदल लेते थे. जब पुलिस या सीसीटीवी फुटेज में एक भाई की लोकेशन दुकान पर दिखती तो दूसरा भाई उसी वक्त किसी और इलाके में चोरी कर रहा होता था. इस अदला-बदली ने लंबे समय तक पुलिस को उलझाए रखा.
पुलिस के मुताबिक, ये गैंग पहले महंगी और चमकती बाइकों की रेकी करते थे. जैसे ही मौका मिलता वो लॉक तोड़कर गाड़ी गायब कर देते थे. चोरी के बाद ये उन बाइकों को किसी गैरेज या कबाड़ी के पास ले जाकर उनके पुर्जे-पुर्जे अलग कर देते थे. पुलिस ने इनके पास से 15 मोटरसाइकिलें और भारी मात्रा में टैंक, साइलेंसर, मडगार्ड और टायर बरामद किए हैं. पुलिस ने चोरी के 15 वाहनों समेत कुल 15 लाख का माल बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: यूपी की इस यूनिवर्सिटी को ग्रेटर नोएडा और मेरठ में ऑफ कैंपस चलाने की परमिशन मिल गई, डिटेल जानिए
ADVERTISEMENT









