नए साल का जश्न खुशियों और उल्लास के साथ मनाया जाता है लेकिन जरा सी लापरवाही कभी भी मुसीबत बन सकती है. इस बात का अंदाजा शायद कुछ लोगों को नहीं था. नए साल की पार्टी का खुमार जब उतरा तो युवकों को ऐसा झटका लगा, जिसे वे शायद लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे. जश्न के नाम पर सड़क को स्टेज और कार की छत को डांस फ्लोर बनाने की कीमत उन्हें 67 हजार रुपये के भारी भरकम चालान के रूप में चुकानी पड़ी. नोएडा में नए साल के बाद किया गया यह हुड़दंग सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिस ने बिना देर किए ऐसा एक्शन लिया कि युवकों को उनकी मस्ती भारी पड़ गई.
ADVERTISEMENT
बीच सड़क पर कार की छत पर चढ़े युवक
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक ALTO कार की छत पर चढ़कर तेज म्यूजिक पर डांस कर रहे हैं. सड़क पर चलती कार को ही उन्होंने डांस फ्लोर बना लिया. वीडियो में कुछ युवक शर्टलेस नजर आ रहे हैं और पूरी तरह से ट्रैफिक नियमों को इग्नोर करते दिखाई दे रहे हैं. यह नजारा न सिर्फ खतरनाक था बल्कि सड़क पर चल रहे बाकी वाहन चालकों के लिए भी बड़ा जोखिम बन सकता था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना को किसी अन्य वाहन सवार ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस लापरवाही पर सवाल उठाने शुरू कर दिए और पुलिस से कार्रवाई की मांग की जाने लगी.
वीडियो सामने आने के बाद नोएडा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. जांच के दौरान वायरल वीडियो में दिख रही ALTO कार की पहचान की गई.
67 हजार का चालान, युवकों की पहचान में जुटी पुलिस
बता दें कि जांच के बाद पुलिस ने ALTO कार पर कुल 67,000 रुपये का भारी-भरकम चालान किया है. वहीं अब नोएडा पुलिस वीडियो के आधार पर कार सवार युवकों की पहचान करने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की लापरवाही किसी की जान के लिए खतरा बन सकती है इसलिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT









