UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की सियासत इन दिनों पूर्व सांसद धनंजय सिंह और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच जारी जुबानी जंग से गरमाई हुई है. इस पूरे मामले में अब भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की एंट्री हुई है. उन्होंने न केवल अखिलेश यादव को इस मुद्दे पर व्यक्तिगत न होने की सलाह दी है, बल्कि धनंजय सिंह और अभय सिंह के बीच चल रहे विवाद पर भी अपनी बेबाक राय रखी है.
ADVERTISEMENT
बृजभूषण शरण सिंह की अखिलेश यादव को नसीहत
यूपी Tak के पॉडकास्ट में बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव द्वारा धनंजय सिंह पर किए जा रहे हमलों को लेकर आपत्ति जताई. बृजभूषण ने कहा कि अखिलेश यादव को कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने का पूरा हक है, लेकिन उन्हें किसी व्यक्ति विशेष को लेकर व्यक्तिगत हमला नहीं करना चाहिए था. बृजभूषण शरण सिंह ने तर्क दिया कि सिर्फ किसी के साथ फोटो होने के आधार पर अपराधी नहीं बनाया जा सकता, वरना देश का कोई नेता जेल जाने से नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि अगर फोटो के अलावा कोई सबूत है, तो कानून को अपना काम करने देना चाहिए.
अभय सिंह बनाम धनंजय सिंह, बृजभूषण बोले- पुराना दौर बीत गया
बृजभूषण शरण सिंह ने विधायक अभय सिंह और पूर्व सांसद धनंजय सिंह के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप पर भी दोनों को वाणी पर संयम रखने की सलाह दी है. बृजभूषण ने कहा कि 80-90 का दशक बीत चुका है और आज उत्तर प्रदेश में कोई गैंगवार नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों अब जनप्रतिनिधि हैं. उनके बच्चे बड़े हो रहे हैं, इसलिए उन्हें पुरानी बातों को लेकर 'तू-तू मैं-मैं' करने की जरूरत नहीं है. उन्हें उम्मीद है कि दोनों ने उनकी इस सलाह को गंभीरता से लिया होगा.
अखिलेश का तंज- अब कोई नहीं धमकाएगा, बाटी-चोखा खाइए
एक तरफ जहां बृजभूषण सलाह दे रहे हैं, वहीं अखिलेश यादव धनंजय सिंह को लेकर हमलावर रुख बनाए हुए हैं. हाल ही में लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी में एक रास्ते और दीवार को लेकर हुए विवाद में धनंजय सिंह और उनके सहयोगी विनय सिंह पर एफआईआर दर्ज हुई है. जब मीडिया ने इस एफआईआर को लेकर अखिलेश यादव से सवाल पूछा, तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "छोड़ो इन बातों को, आप लोग बाटी-चोखा खाकर जाइए. अब कोई नहीं धमकाएगा और आपके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी." अखिलेश यादव लगातार धनंजय सिंह का मुद्दा उठाकर सरकार पर एक खास जाति के पक्ष में काम करने का आरोप लगा रहे हैं.
ADVERTISEMENT









