लखनऊ की ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर बड़ा इमामबाड़ा को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. इमामबाड़े की मशहूर भूलभुलैया के अंदर एक युवक द्वारा पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. इस घटना ने शिया समुदाय और करोड़ों श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को भी गहरी चोट पहुंचाई है.
ADVERTISEMENT
नया साल और चौक थाने की पहली FIR
वीडियो वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए हुसैनाबाद ट्रस्ट के सहायक कार्यालय अधीक्षक ने तुरंत चौक कोतवाली में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.पुलिस ने धार्मिक पवित्रता भंग करने और सार्वजनिक शालीनता को ठेस पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.
सीसीटीवी और सोशल मीडिया से आरोपी की तलाश
पुलिस अब तकनीक का सहारा लेकर आरोपी युवक की कुंडली खंगाल रही है. इमामबाड़े के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों और जिस सोशल मीडिया अकाउंट से यह वीडियो पहली बार शेयर किया गया, उसकी बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का है या पुराना. साथ ही इमामबाड़े की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की जा रही है कि आखिर सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद युवक ऐसी घिनौनी हरकत करने में कैसे कामयाब रहा.
बड़ा इमामबाड़ा शिया समुदाय के लिए एक पवित्र स्थल है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ की पहचान है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और धर्मगुरुओं में भारी आक्रोश है. सभी ने एक सुर में आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और उसे ऐसी सजा देने की मांग की है जो दूसरों के लिए नजीर बने. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच निष्पक्ष होगी और दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: नशे में धुत दरोगा अमित जायसवाल DCP कमलेश दीक्षित से ही भिड़ गया, लेकिन एक पल में ही उतर गया इनके शराब का सुरूर?
ADVERTISEMENT









