UP News: शादी के रिश्ते में जब धोखे और दहशत की एंट्री होती है तो फिर जीवन तबाह हो जाता है. नोएडा के बिसरख से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ आरोपों की बारिश कर दी है. महिला का आरोप है कि उसे शादी के पहले दिन से ही धोखे में रखा गया. पति के पूरी तरह गंजे होने की बात छिपाई गई और बाद में उसके प्राइवेट फोटो निकालकर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जाने लगा. इतना ही नहीं विरोध करने पर महिला के चेहरे पर देसी कट्टा तानकर उसे जान से मारने की धमकियां दी गईं. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
शादी के दिन खुला गंजेपन का राज
महिला की शादी 16 जनवरी 2024 को दिल्ली निवासी संयम जैन के साथ हुई थी. तहरीर के अनुसार, धोखे की नींव शादी से पहले ही रख दी गई थी. महिला का आरोप है कि पति के बायोडाटा में उसे बीकॉम डिग्री धारक बताया गया था जबकि वह मात्र 12वीं पास निकला. वैवाहिक वेबसाइट पर उसकी सालाना आय 18 लाख रुपये दिखाई गई थी जो पूरी तरह झूठ निकली. हद तो तब हो गई जब शादी के दिन महिला को पता चला कि उसका पति पूरी तरह गंजा है और नकली हेयर पैच लगाता है जबकि उसे केवल हल्के बालों की समस्या बताई गई थी.
शादी से पहले ही बनाया गया दहेज का दबाव
शादी से पहले ही दहेज के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया गया था. पीड़िता का कहना है कि आरोपी पक्ष ने साफ कह दिया था कि अगर कार नहीं मिली तो शादी नहीं होगी. इसी दबाव में परिवार ने कार दे दी और शादी के खर्चों के नाम पर लगभग 20 लाख रुपये नकद कई किस्तों में वसूले गए.
प्राइवेट फोटा से ब्लैकमेलिंग की गई!
शादी के दूसरे ही दिन से प्रताड़ना का दौर शुरू हो गया. संयम ने पत्नी की प्राइवेट फोटो खींच लीं और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. फरवरी 2024 में उसे बुरी तरह पीटा गया और हर महीने 10000 रुपये पति के खाते में डालने के लिए मजबूर किया गया. महिला ने आरोप लगाया कि एक मौके पर संयम ने उसके सिर पर देसी कट्टा रखकर धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो गोली मार दूंगा. उसे बालों से पकड़कर फर्श पर घसीटा गया और चेहरे पर लातें मारी गईं.
'30 लाख वाली लड़की का आया था रिश्ता'
मई 2024 में ससुराल वालों ने महिला पर पर्सनल लोन लेकर दहेज देने का दबाव बनाया. जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसे घर से निकालकर नोएडा भेज दिया गया. वहां पहुंचकर संयम ने पत्नी के माता-पिता के सामने कहा, "अगर मुझे इस लड़की की आमदनी का पता होता तो मैं 30 लाख वाली लड़की से शादी करता, मेरे पास 30 लाख वाली लड़की का रिश्ता आया था." इतना ही नहीं, पति ने अपने माता-पिता को पैसे देने पर भी महिला की जमकर पिटाई की.
अवैध संबंध, नशा और तिहाड़ जेल के वाली धमकी
तहरीर में महिला ने पति के चरित्र पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उसका कहना है कि संयम के स्थानीय लड़कियों से अवैध संबंध थे. वह नियमित रूप से शराब, गांजा और नशीली दवाओं का सेवन करता था. विरोध करने पर वह अपने दोस्त अंकुश के नाम की धमकी देता था जो कथित तौर पर तिहाड़ जेल में बंद है. संयम धमकी देता था कि वह अपराधियों के जरिए उसे नुकसान पहुंचाएगा.
थाईलैंड यात्रा और हवाई जहाज में ड्रग तस्करी का दबाव
जनवरी 2025 में थाईलैंड यात्रा के दौरान दरिंदगी की सारी हदें पार हो गईं. महिला के मना करने के बावजूद संयम ने वहां गांजा पिया. 14 जनवरी 2025 को उसने पत्नी को मजबूर किया कि वह गांजे का एक पैकेट हवाई जहाज से भारत ले चले. उसने कहा, "गांजा विमान में डिटेक्ट नहीं होगा, तू अपने बैग में डाल ले." जब पत्नी ने मना किया तो उसे होटल के कमरे में पीटा गया और बालकनी से कूदकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया.
फार्मा लाइसेंस का खेल और अवैध नशे का कारोबार
दिल्ली लौटने के बाद पति और उसके जीजा कुणाल जैन ने महिला पर अपने नाम से फार्मा लाइसेंस बनवाने का दबाव डाला. महिला को आशंका है कि वे इस लाइसेंस की आड़ में अवैध नशे का कारोबार करना चाहते थे. प्रताड़ना का सिलसिला यहीं नहीं थमा. जुलाई 2025 में नशे की हालत में संयम ने 100 किमी/घंटा की रफ्तार से कार चलाते हुए पत्नी को कोहनी से मारा और कार की टक्कर से जान से मारने की धमकी दी.
15 लाख का स्त्रीधन हड़पा और रची गई साजिश
16 अगस्त 2025 को साजिश के तहत घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए ताकि झूठे सबूत गढ़े जा सकें. 17 अगस्त को महिला को घर से धक्के देकर निकाल दिया गया. उसका लगभग 15 लाख रुपये का स्त्रीधन (जेवर) ससुराल वालों ने हड़प लिया. इसमें 6 लाख का चोकर सेट, 3 लाख का रानी हार, दस्तबंद, मांग टीका और 2 किलो चांदी की सिल्लियां शामिल हैं. जब महिला और उसके माता-पिता जेवर लेने पहुंचे, तो उन्हें घर में घुसने तक नहीं दिया गया और बताया गया कि 17 सितंबर 2025 को तलाक का केस दाखिल कर दिया गया है.
महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसे योजनाबद्ध तरीके से प्रताड़ित किया गया, दहेज मांगा गया और अवैध धंधों में धकेलने की कोशिश की गई. उसने बिसरख पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.
ADVERTISEMENT









