6 महीने तक लड़की संग किया था गंदा काम! सहरोज खान के पीछे लगे एएसपी अनुज चौधरी तो अब पछता रहा वो

UP News: फिरोजाबाद पुलिस को सहरोज खान नाम के आरोपी की तलाश थी. लड़की की मां ने गंभीर आरोप उसके ऊपर लगाए थे. अब फिरोजाबाद एएसपी अनुज चौधरी से आरोपी का आमना-सामना हो गया.

UP News

सुधीर शर्मा

06 Jan 2026 (अपडेटेड: 06 Jan 2026, 01:24 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस को सहरोज खान नाम के आरोपी की तलाश थी. इसके खिलाफ आरोप था कि इसने नाबालिग किशोरी की जिंदगी के खेला था और उसके साथ गंदा काम किया था. आरोप था कि इसने किशोरी के अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए थे और ये उन्हें वायरल करने की धमकी देकर किशोरी के साथ 6 महीने से गंदा काम कर रहा था. फिरोजाबाद पुलिस की 2 टीम इसकी तलाश में लगी हुई थीं.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: KGMU के फरार डॉ रमीज को लेकर पहली पत्नी डॉक्टर मानसी सक्सेना ने ऐसा क्या बताया कि उसके मां-बाप भी नप गए?

फिरोजाबाद एएसपी अनुज चौधरी मामले पर खुद नजर बनाए हुए थे. बता दें कि अब सहरोज खान का सामना फिरोजाबाद पुलिस से हुआ और सहरोज को लेने के देने पड़ गए. दरअसल पुलिस को देखते ही सहरोज खान ने गोली चला दी. फिरोजाबाद पुलिस तैयार थी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए क्रॉस फायरिंग की, जिसमें सहरोज के पैर में गोली लगी और वह गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.

एनकाउंटर स्थल की फोटो देखिए

छिपते हुए घूम रहा था आरोपी सरहोज

पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के मुताबिक, पुलिस की 2 टीम इसे खोज रही थीं. तभी पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी बिलासपुर रोड से प्रानपुर गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर छिपते हुए घूम रहा है. सूचना पर जसराना पुलिस टीम ने चेकिंग शुरू की. इस दौरान सामने से आ रहे एक युवक को पुलिस ने रोका. मगर वह भाग गया. पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया. तभी आरोपी ने फायरिंग कर दी.

अनुज चौधरी ने ये बताया- वीडियो

आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने सीएचसी में उसे फर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

    follow whatsapp