UP News: कन्नौज जिला जेल में कैदियों की गिनती चल रही थी. इतने में पता चला कि 2 कैदी लिस्ट में कम हैं. यह बात जेल में आग की तरह फैली तो अफरी-तफरी मच गई. क्या अधिकारी क्या कर्मचारी सब इधर-उधर भागने लगे. हर कोई उन 2 कैदियों की तलाश में था, जिनका नाम लिस्ट में नहीं था. जब जांच की गई तो महिला बैरक के पीछे की दीवार पर कंबल की रस्सी मिली. ये कंबल ठंड से बचने के लिए कैदियों को मिले थे. तब जाकर पता चला कि ये दो कैदी 22 फीट ऊंची दीवार बड़े ही आसानी से फांद कर फरार हो गए हैं. जब ये दोनों कैदी भाग रहे थे तब जेल प्रशासन को इसकी भनक कैसे नहीं लगी, ये सबसे बड़ा सवाल है. जेल से भागे कैदियों की तलाश के लिए दो डिप्टी जेलर सहित कई टीमें लगाई गई हैं.
ADVERTISEMENT
कौन हैं जेल से भागे दो कैदी?
कन्नौज जिला जेल की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर फरार होने वाले दोनों कैदी एक ही बैरक में बंद थे. इन्होंने ठंड के कंबलों को फाड़कर रस्सी बनाई और महिला बैरक के पीछे की दीवार फांदकर फरार हो गए.
कैदी का नाम: अंकित
- निवासी: तालग्राम थाना क्षेत्र, कन्नौज.
- आरोप/जुर्म: चोरी.
- जेल में आने की अवधि: अंकित को जून माह (2025) में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
- वर्तमान स्थिति: फरार.
कैदी का नाम: डिम्पी
- निवासी: ठठिया थाना क्षेत्र, कन्नौज.
- आरोप/जुर्म: पॉक्सो एक्ट (POCSO Act - बच्चों के साथ यौन अपराध).
- जेल में आने की अवधि: यह दिसंबर (2025) से ही जेल में बंद था.
- वर्तमान स्थिति: फरार.
यहां देखें वीडियो
दो कैदियों के फरार होने के सनसनीखेज मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जेल प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरा दी है.
इन अधिकारियों पर गिरी गाज
जिलाधिकारी के निरीक्षण और मामले की गहन समीक्षा के बाद प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर विनय प्रताप सिंह (जेलर), बद्री प्रसाद (डिप्टी जेलर), जेल वॉर्डर शिवेंद्र सिंह यादव, अतुल मिश्रा और नवीन कुमार को वरिष्ठ जेल अधीक्षक के स्तर से निलंबित कर दिया गया है.
जेल का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया है कि कारागार की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ADVERTISEMENT









