कुंडा में राजा भैया के खिलाफ सपा ज्योत्सना सिंह को देगी टिकट? अखिलेश यादव ने दिया चौंकाने वाला जवाब

UP News: क्या कुंडा में राजा भैया के किले को भेद पाएंगी सपा की ज्योत्सना सिंह? अखिलेश यादव ने टिकट बंटवारे पर दिया चौंकाने वाला जवाब. जानें कौन हैं ज्योत्सना सिंह जिन्हें कुंडा से राजा भैया के खिलाफ उतारने की तैयारी में है समाजवादी पार्टी.

Jyotsana Singh

यूपी तक

12 Jan 2026 (अपडेटेड: 12 Jan 2026, 11:48 AM)

follow google news

UP News: प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट हमेशा चर्चा में बनी रहती है. इसका बड़ा कारण जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया हैं. राजा भैया इस सीट पर पिछले 30 से ज्यादा सालों से विधायक हैं. कुंडा एक ऐसा किला है जिसपर ना तो सत्ताधारी भाजपा और ना ही सपा-बसपा फतह हासिल कर पाई है. मगर सियासी गलियारों में अब ऐसी चर्चा तेज है कि सपा चीफ अखिलेश यादव ने इस सीट पर राजा भैया को घेरने की प्लानिंग कर ली है. कहा जा रहा है कि बाहुबली विधायक राजा भैया के खिलाफ सपा ज्योत्सना सिंह को अपना उम्मीदवार बना सकती है. जब अखिलेश यादव से इस मुद्दे पर सवाल हुआ तो उन्होंने क्या जवाब दिया आइए आपको वो खबर में आगे बताते हैं. 

यह भी पढ़ें...

हालिया लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने अखिलेश यादव से सवाल पूछा कि 'कुंडा में क्या आप ज्योत्सना सिंह को टिकट देंगे?' सवाल सुनते ही अखिलेश ने जवाब में कहा, "तुम उनके समर्थक हो क्या?... टिकट देनी की बात हम बाद में करेंगे. अभी बहुत समय है... टिकट आप लोग मत बांटों."

43 मिनट के बाद अखिलेश यादव के इस जवाब को सूना जा सकता है:

कौन हैं ज्योत्सना सिंह?

ज्योत्सना सिंह प्रतापगढ़ की ही रहने वाली हैं. ज्योत्सना फिलहाल क्षेत्रीय राजनीति में एक्टिव हैं. उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है. साल 2016 में वह सपा में शामिल हुई थी. उनके पिता राजकुमार सिंह प्रतापगढ़ की सदर सीट से पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं. वह नगर पालिका का चुनाव भी सपा के टिकट पर लड़ चुके हैं.

दरअसल पिछली बार सपा चीफ ने कुंडा में कुंडी लगाने का नारा दिया था. मतलब साफ था कि सपा राजा भैया को हराने के लिए और उनका प्रभाव कम करने के लिए अपनी ताकत लगा रही थी. माना जा रहा है कि तभी से सपा प्रतापगढ़ को साधने के लिए लगी हुई है. 

    follow whatsapp