UP News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान सीतापुर जेल से 23 महीने बाद रिहा हो चुके हैं. अब वह अपने काफिले के साथ रामपुर की तरफ रवाना हो गए हैं. आजम खान के बाहर आते ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने आजम खान की रिहाई पर खुशी जाहिर की है.
ADVERTISEMENT
आजम खान की रिहाई को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, आज खुशी का समय है. इस दौरान उन्होंने उन कयासों पर भी विराम लगा दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
अखिलेश यादव ने कहा, आजम खान समाजवादी पार्टी के साथ हैं. वह नेताजी के साथ रहे हैं. अखिलेश ने आगे कहा, ना जाने कब से आजम खान साहब और हम भाजपा का मुकाबला कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में उनके सभी केस खत्म होंगे.
जब सपा की सरकार बनेगी...
इस दौरान अखिलेश यादव ने ये भी ऐलान कर दिया कि जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, तब आजम खान पर जितने भी फर्जी केस दर्ज हुए हैं, वह सभी केस वापस लिए जाएंगे. अखिलेश यादव ने इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी नाम लिया और उनपर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने अपने ऊपर दर्ज हुए केसों को खत्म करवाया, डिप्टी सीएम तक के केस खत्म करवाए गए, जब सपा की सरकार बनेगी, उस दौरान हम भी फर्जी केस खत्म करने का काम करेंगे. हम फर्जी थोपे गए मुकदमे वापस लेंगे.
वीडियो में देखिए अखिलेश यादव ने क्या-क्या कहा?
ADVERTISEMENT
