UP News: यूपी तक के खास शो 'पूर्वांचल की बात' में आज हम बात करेंगे, मुंबई के बीएमसी चुनाव यानी बृहन्मुंबई महानगरपालिका के चुनावों की. इन चुनावों में भाजपा-कांग्रेस समेत देश की राजनीति पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं. समीकरण साधे जा रहे हैं और गठबंधन बनाएं जा रहे हैं. मगर अब इन चुनावों में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल का भौकाल भी दिखाई दे रहा है.
ADVERTISEMENT
आप भी चौंक गए ना...चुनाव मुंबई महानगर पालिका का है और जलवा पूर्वांचल के लोग काट रहे हैं. दरअसल बीएमसी के चुनाव में पूर्वांचल के नेता, यहां के बाहुबली नेता भी खूब दिखाई दे रहे हैं और जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
बता दें कि बाहुबली धनंजय सिंह से लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव तक ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका में जाकर वोट मांगे हैं. धनंजय सिंह ने तो भाजपा (एनडीए) उम्मीदवार के लिए बाकायदा रोड शो किया है. दूसरी तरफ सपा सांसद सपा के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. दरअसल सपा वहां अलग से चुनाव लड़ रही है. इसी के साथ सपा की विधायक रागिनी सोनकर भी वहां चुनाव प्रचार करने पहुंची हैं.
इन चुनावों में पूर्वांचल वोट है अहम
कहा जाता है कि 60 से 68 वार्ड ऐसे हैं, जहां यूपी के पूर्वांचल के लोगों का वोट है. ये लोग मुंबई जाकर रहने लगे और अब वहीं के निवासी बन गए. मगर इनकी जड़े अभी भी यूपी के पूर्वांचल से जुड़े हुए हैं. ऐसे में इन लोगों को अपने पाले में लाने के लिए यूपी के पूर्वांचल के नेता वहां जाकर अपनी-अपनी पार्टियों, उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं.
नीचे दिए गए वीडियो में देखिए सारी बात
ADVERTISEMENT









