UP News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे आजम खान अब सीतापुर जेल से बाहर आकर रामपुर पहुंच चुके हैं. आजम अपने परिजनों और समर्थकों से मुलाकात कर रहे हैं. इसी बीच आजम खान ने मीडिया से भी बात की है. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आजम खान से सवाल किया गया कि क्या जेल से बाहर आने के बाद उनकी अखिलेश यादव से कोई बात हुई? इस सवाल पर आजम खान ने कहा, अखिलेश यादव बड़े नेता हैं. वह बड़ी पार्टी के नेता हैं. मेरे जैसे छोटे आदमी के बारे में उन्होंने बात की है तो मैं उनका शुक्रगुजार हूं. इस दौरान आजम खान ने अखिलेश यादव के उस ऐलान पर भी रिएक्शन दिया, जिसमें अखिलेश ने यूपी में सपा सरकार आने के बाद उनके ऊपर से फर्जी केस वापस लेने की बात की थी.
इसपर आजम खान ने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज केस रद्द करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्हें सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ मिल जाएगा. इस दौरान आजम खान ने ये भी कहा कि अखिलेश उनके उतने ही करीब हैं, जितने नेताजी थे.
ये सब बोले आजम खान
आजम खान से सवाल किया गया कि अभी तक कोई भी बड़ा सपा नेता उनसे मिलने नहीं आया. यहां तक की रामपुर सांसद भी मिलने नहीं पहुंचे. इस सवाल पर आजम खान ने कहा कि जो नेता मुझसे मिलने नहीं आए, वह चाहते हैं कि वह खुश रहे.
इस दौरान आजम खान से बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने को लेकर भी सवाल किया गया. इसपर आजम खान ने कहा कि वह चरित्र वाले आदमी हैं. लोग प्यार करें, सम्मान करें. आजम खान ने इस दौरान कहा कि वह बिकाऊ माल नहीं हैं.
पत्नी का नंबर तक याद नहीं…
इस दौरान आजम खान ने जेल की जिंदगी को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि वह पिछले 5 सालों से जेल में थे. वह अब मोबाइल चलाना भी भूल गए हैं. आजम खान ने कहा कि उन्हें सिर्फ अपनी पत्नी का नंबर याद था. मगर अब वह नंबर भी उन्हें याद नहीं रहा.
इस दौरान आजम खान ने ये भी कहा कि देश के जो लोग मुझे नहीं जानते थे, वह भी अब इन केसों की वजह से मुझे जानने लगे हैं. आजम खान ने कहा कि उन्होंने 5 साल जेल की छोटी सेल में गुजारे हैं.
आजम खान क्या-क्या बोले? वीडियो देखिए
ADVERTISEMENT
