बृजभूषण सिंह के इलाके में सपा की इस महिला नेता का जलवा, भाजपा को लगा दोहरा झटका

यूपी तक

• 08:52 AM • 14 May 2023

UP Nikay Chunav Results: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा ने जहां जबरदस्त जीत हासिल की है वहीं विपक्ष को करारी शिकस्त मिली है. मेयर…

UPTAK
follow google news

UP Nikay Chunav Results: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा ने जहां जबरदस्त जीत हासिल की है वहीं विपक्ष को करारी शिकस्त मिली है. मेयर चुनाव में तो विपक्ष का सूपड़ा साफ हो गया. इस निकाय चुनाव में एक तरह भाजपा ने हर तरफ जीत का परचम लहराया है तो वहीं महिला पहलवानों के आरोपों के बाद चर्चा में आए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के इलाके में उसे झटका लगा है. बृजभूषण गोंडा की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं और इसे उनका गढ़ भी कहा जाता है. गोंडा नगर पालिका परिषद में समाजवादी पार्टी की उम्‍मीदवार उजमा राशिद ने 3439 वोटों से जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें...
उजमा राशिद ने जीत के बाद कही ये बात

वहीं इस जीत के बाद उजमा राशिद ने यूपी तक से बात करते हुए कहा कि, ‘जीत के बाद उनकी पहली प्राथमिकता अपने क्षेत्र के महिलाओं के लिए कांम करना है. महिलाओं के लिए पब्लिक टॉयलेट बनवाना और शहर में जगह-जगह पर सेनेटरी पैड की व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है.’ बता दें कि उज्मा राशिद के पिता कमरुद्दीन कमर भी नगर पालिका परिषद गोंडा के अध्यक्ष रह चुके हैं.

भाजपा को लगा दोहरा झटका

बता दें कि गोंडा के ही नवाबगंज नगर पालिका परिषद से निर्दलीय डॉ सतेंद्र सिंह जीत गए हैं. गोंड बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का इलाका माना जाता है, जो फिलहाल पहलवानों के यौन शोषण के आरोप के कारण चर्चा में हैं. सिंह ने बीजेपी के लिए निकाय चुनाव के प्रचार में हिस्सा नहीं लिया था. गौरतलब है कि नगर निगम में बीजेपी ने सभी 17 मेयर के पद अपने कब्जे में किए. वहीं नगर पालिका के 199 सीटों में से बीजेपी के खाते में 94 सीटें गई हैं जबकि सपा को 39, बसपा को 16, कांग्रेस 4 तथा अन्य के खाते में 46 सीटें गईं.

    follow whatsapp
    Main news