बड़े-बड़े दिग्गज हवा हुए तब जानिए कैसा रहा राजा भैया का हाल, यूं ही नहीं होती इनके जलवे की चर्चा

सुनील यादव

• 02:36 PM • 14 May 2023

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं. बीजेपी ने सभी 17 नगर निगमों की मेयर सीटों पर जीत हासिल की है.…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं. बीजेपी ने सभी 17 नगर निगमों की मेयर सीटों पर जीत हासिल की है. मगर कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के सियासी गढ़ प्रतापगढ़ में 2 नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. इन दोनों नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर राजा भैया की पार्टी के प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है.

यह भी पढ़ें...

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष राजा भैया ने प्रतापगढ़ में 18 नगर पंचायत अध्यक्ष पदों में से 3 पर अपना प्रत्याशी उतारा था, जिसमें से 2 सीटों पर पार्टी को जीत मिली है.

कुंडा, डेरवा और हीरागंज नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर राजा भैया ने अपना कैंडिडेट उतारा था. इन तीनों सीटों पर खुद राजा भैया, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह और बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी थी.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव के पक्ष में प्रचार के दौरान कुंडा में कुंडी लगाने की बात कही थी. अखिलेश के इस बयान पर राजा भैया ने पलटवार करते हुए कहा था कि किसी के माई के लाल में दम नहीं है, जो कुंडा में कुंडी लगा दे. अब कुंडा नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पर खुद राजा भैया ने कुंडी लगाकर ताले की चाबी अपने हाथ में ले ली.

हालांकि, दो बार से कुंडा नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पर सपा नेता गुलशन यादव की पत्नी सीमा यादव का कब्जा था. इस बार राजा भैया ने अपनी पार्टी से ऊषा त्रिपाठी को मैदान में उतारा था, जिन्होंने सपा की मौजूदा पंचायत अध्यक्ष और प्रत्याशी सीमा यादव को तगड़ी शिकस्त देकर जीत हासिल की. ऊषा त्रिपाठी ने 2802 वोटों से जीत हासिल की है. ऊषा त्रिपाठी को 7734 वोट मिले तो वहीं सपा उम्मीदवार सीमा यादव के खाते में 4932 वोट पड़े.

अगर नवसृजित डेरवा नगर पंचायत की अध्यक्ष सीट पर बात की जाए तो यहां राजा भैया ने अपनी पार्टी से कुंवर बहादुर पटेल को चुनावी मैदान में उतारा था. कुंवर बहादुर पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पारस नाथ उर्फ भोला को कड़ी टक्कर देते हुए 1733 मतों से पराजित किया था. कुंवर बहादुर को कुल 4826 मत मिले थे, तो वहीं पारस नाथ को 3093 वोटो से ही संतोष करना पड़ा था.

ऐसे ही एक नवसृजित हीरागंज नगर पंचायत की अध्यक्ष सीट पर भी राजा भैया ने अपना प्रत्याशी उतारा था, मगर यहां का चुनाव परिणाम कुंडा और डेरवा नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों से बिल्कुल उलट रहा.

हीरागंज नगर पंचायत की अध्यक्ष सीट पर राजा भैया का जलवा नहीं चला और यहां कमल का फूल खिला. यहां बीजेपी प्रत्याशी सुलेखा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनु देवी को 1201 वोटों से हराया. सुलेखा देवी को 4840 वोट मिले तो वहीं अनु देवी को 3639 वोटों से संतोष करना पड़ा. निर्दलीय उम्मीदवार अनु देवी को बीजेपी से बगावत करने वाले नेता पप्पन सिंह ने समर्थन दिया था.

    follow whatsapp
    Main news