UP चुनाव: लखीमपुर के पोलिंग बूथ पर ‘अराजक तत्व’ ने EVM में डाला फेवीक्विक, मतदान रहा बाधित

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के तहत बुधवार को राज्य के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.…

अभिषेक वर्मा

• 06:03 AM • 23 Feb 2022

follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के तहत बुधवार को राज्य के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच खबर मिली है कि लखीमपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के कादीपुर सानी पोलिंग बूथ नंबर-109 पर लगी ईवीएम में किसी ‘अराजक तत्व’ ने फेवीक्विक डाल दिया, जिसके चलते करीब डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल दूसरी ईवीएम आने के बाद कादीपुर सानी पोलिंग बूथ नंबर-109 पर मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है. बता दें कि आरोपी ने ईवीएम में समाजवादी पार्टी (एसपी) के चुनाव चिह्न वाले बटन पर फेवीक्विक डाला था. खबर है कि मामले में पीठासीन अधिकारी ने दो संदिग्धों की पहचान की है.

वहीं, लखीमपुर सदर विधानसभा सीट से एसपी प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने कहा, “हम ये चाहते हैं कि जिसने ये हरकत की है, अगर सीसीटीवी कैमरे में उसकी फुटेज है तो प्रशासन को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.”

आपको बता दें कि जिन जिलों में बुधवार को मतदान हो रहा है, उनमें पीलीभीत, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा शामिल हैं.

UP चुनाव: चौथे फेज की वोटिंग को लेकर PM मोदी, CM योगी, अखिलेश, प्रियंका ने की ये अपील

    follow whatsapp