रामपुर में आजम खान से मिलने के बाद सपा चीफ अखिलेश यादव का आया ये पहला रिएक्शन

UP News: सपा चीफ अखिलेश यादव ने आजम खान से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है.

Akhilesh Yadav Azam Khan meeting news

आमिर खान

08 Oct 2025 (अपडेटेड: 08 Oct 2025, 03:21 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रामपुर जाकर आजम खान से मुलाकात की है. जब से आजम खान जेल से रिहा हुए हैं, उसके बाद से ये पहला मौका है जब आजम खान और अखिलेश यादव ने एक-दूसरे से मुलाकात की है. बता दें कि अखिलेश यादव, आजम खान से अकेले ही मिलने आए हैं. वह अपने साथ रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को लेकर नहीं आए हैं.

इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से भी बात की है. सपा चीफ ने मीडिया से बात करते हुए कहा, आजम खान को फर्जी केसों में फंसाया गया. इस दौरान अखिलेश ने आजम खान को सपा की धड़कन भी बताया. उन्होंने कहा कि आजम खान पार्टी की धड़कन हैं.

पुराने लोगों की बात अलग- अखिलेश यादव

आजम खान से मिलने के बाद सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, मैं आजम खान से मिलने जेल नहीं जा पाया था. उनको और उनके परिवार को फर्जी केसों में फंसाया गया है. अखिलेश ने साफ कहा कि आजम खान सपा की धड़कन हैं. इस दौरान अखिलेश ने ये भी कहा कि पुराने लोगों की बात ही अलग है.

ओमप्रकाश राजभर ने कसा तंज 

आजम खान और अखिलेश यादव की मुलाकात को लेकर यूपी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने तंज कसा है. ओपी राजभर ने कहा कि, अखिलेश चाहते थे कि आजम खान पार्टी में किनारे लग जाए. इसलिए ही 23 महीनों में एक बार भी अखिलेश यादव आजम खान से मिलने जेल नहीं गए. उन्हें एक बार भी आजम खान की याद नहीं आई.

ओपी राजभर ने आगे कहा, अब जब अखिलेश यादव को चुनाव की याद आ रही है तो उन्हें आजम खान की याद आई है. इसलिए अखिलेश मजबूरी में आजम खान से मिलने पहुंचे हैं. ओपी राजभर ने आगे कहा, अखिलेश यादव के मन में डर है कि कहीं शिवपाल सिंह .यादव की तरह आजम खान भी नई पार्टी ना बना लें, क्योंकि सपा में आजम खान और शिवपाल सिंह यादव की अच्छी पकड़ है. ऐसे में अखिलेश को पार्टी टूटने का डर था, जिसकी वजह से वह आजम खान से मिलने रामपुर गए.

    follow whatsapp