ओम प्रकाश राजभर के घर के बाहर खूब बवाल, बेटे अरुण ने बताया भीड़ ने क्या क्या किया

ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर दिए बयान से नाराज़ छात्र संगठन ने मंत्री ओम प्रकाश राजभर के लखनऊ आवास के बाहर प्रदर्शन किया. बेटे अरुण राजभर ने प्रदर्शन में अभद्रता और पत्थरबाज़ी के आरोप लगाए हैं.

गौरव कुमार पांडेय

04 Sep 2025 (अपडेटेड: 04 Sep 2025, 01:24 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों को लेकर फिर चर्चा में हैं. बाराबंकी में ABVP कार्यकर्ताओं और छात्रों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के बाद राजभर द्वारा दिए गए बयान से नाराज होकर ABVP के कार्यकर्ताओं ने उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास के बाहर भारी प्रदर्शन किया. घटना के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और आक्रोश जताया कि राजभर ने “विद्यार्थियों को गुंडा” बताकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

यह भी पढ़ें...

वहीं, राजभर के बेटे अरुण राजभर ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाज़ी और अभद्रता की है. उन्होंने इस बात लेकर अपना विरोध जताया है. इस पूरे मामले की जड़ श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के बाहर ABVP की पुलिस कार्रवाई से जुड़ी है. सरकार ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

नीचे दी गई यूपी Tak की वीडियो रिपोर्ट में देखिए डिटेल स्टोरी, सभी पक्षों के बयान और घटनाक्रम की पूरी जानकारी.

 

    follow whatsapp