यूपी चुनाव आयोग ने SIR के लिए मांगे और 14 दिन फिर पता चली 2.91 करोड़ वोटर्स को लेकर ये चौंकाने वाली बात

UP News: यूपी में चल रहे SIR अभियान के बीच उत्तर प्रदेश के चुनाव आयोग ने मुख्य चुनाव आयोग को अहम पत्र लिखा है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश के 2.91 करोड़ वोटर्स को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है.

UP News

कुमार अभिषेक

10 Dec 2025 (अपडेटेड: 10 Dec 2025, 05:37 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: उत्तर प्रदेश में SIR यानी विशेष गहन पुनरीक्षण का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. बीएलओ दिन-रात SIR अभियान में जुटे हुए हैं. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश में चल रहे SIR अभियान को लेकर बड़ी खबर सामने आ गई है. उत्तर प्रदेश के चुनाव आयोग की तरफ से अब मुख्य चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा गया है. इसी के साथ यूपी के 2.91 करोड़ वोटर्स को लेकर भी हैरान कर देने वाली खबर पता चली है.

उत्तर प्रदेश में चल रहे SIR अभियान के बीच उत्तर प्रदेश के चुनाव आयोग ने मुख्य चुनाव आयोग को अहम पत्र लिखा है. यूपी चुनाव आयोग ने मुख्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर SIR के लिए दिन बढ़ाने का आग्रह किया है. लेटर में मुख्म चुनाव आयोग से कहा गया है कि वह यूपी में SIR के लिए 14 दिनों का समय और बढ़ाएं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने चुनाव आयोग से 14 दिनों का समय और मांगा है.

यूपी में 2.91 करोड़ वोटर्स के कट सकते हैं नाम

मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 2.91 करोड़ मतदाताओं के नाम कट सकते हैं. इसमें से 2.91 करोड़ मतदाता मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित या डुप्लीकेट श्रेणी में मिले हैं. यह सूची राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को भी दी जाएगी. इसी के साथ ये सूची जिला निर्वाचन अधिकारियों की वेबसाइट पर भी लगाई जाएगी. इनमें जो भी लोग मिल जाएंगे, उनके गणना प्रपत्र भरवा कर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे.

    follow whatsapp