बिहार के किशनगंज में मुसलमानों के बीच खड़े होकर सपा सांसद इकरा हसन ने की 'बटेंगे तो...' वाली अपील   

Bihar Vidhansabha Chunav News: बिहार में मंगलवार को सपा सांसद इकरा हसन ने जमकर प्रचार किया. इस दौरान इकरा ने कहा, 'अगर हमारे वोट बटेंगे तो सरकार भाजपा की बन जाएगी.'

इकरा हसन

यूपी तक

04 Nov 2025 (अपडेटेड: 04 Nov 2025, 03:54 PM)

follow google news

Bihar Vidhansabha Chunav News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है. सत्ताधारी NDA से लेकर विपक्षी महागठबंधन ने अपनी-अपनी सरकार बनाने लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. चुनावी सरगर्मियों के बीच यूपी में कैराना से सपा संसद इकरा हसन ने मंगलवार को मुस्लिम बहुल आबादी वाले किशनगंज में चुनावी जनसभा को संमबोधित किया. इस दौरान इकरा ने महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सऊद आलम के पक्ष में वोट मांगे. इकरा ने कहा, 'डबल इंजन की नापाक सरकार को बिहार से हटाना है, तो हमें पूरी एकजुटता के साथ महागठबंधन को वोट करना पड़ेगा.' उन्होंने कहा, 'अगर हमारे वोट बटेंगे तो सरकार भाजपा की बन जाएगी.'  

यह भी पढ़ें...

'वोटों का बिखराव हुआ तो बिहार में बीजेपी की सरकार बन जाएगी'

सपा सांसद इकरा हसन ने कहा कि 'बिहार से अबकी बार जो संदेश देशभर में जाएगा उससे बदलाव आएगा.' सांसद इकरा हसन ने कहा कि 'वोटों का बिखराव हुआ तो बिहार में बीजेपी की सरकार बन जाएगी और इसबार बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बल्कि खुद मुख्यमंत्री की सीट कब्जा करेगी. 

यहां वीडियो में देखें इकरा हसन ने क्या कहा:

इकरा हसन ने कहा कि 'चाहे वक्फ का मुद्दा हो या फिर आपकी तरक्की का इनके लिए हम डबल इंजन की नापाक सरकार से लड़ते हैं. इस लड़ाई में अखिलेश यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सभी की भूमिका रहती है. इसलिए आपलोग एकजुट होकर महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का काम करें.'

ये भी पढ़ें: Aaj Ka UP: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने तो अखिलेश और योगी के बीच गजब की जंग छेड़वा दी, कमेंटबाजी पीक पर

    follow whatsapp