UP News: यूपी Tak के खास शो आज का यूपी में हम उत्तर प्रदेश की तीन ऐसी बड़ी खबरों का विश्लेषण करेंगे जिन्होंने हलचल मचा रखी है. पहली बड़ी खबर समाजवादी पार्टी के भीतर गहराती उस चिंता की है जिसने अखिलेश यादव के माथे पर लकीरें खींच दी हैं. चर्चा है कि असदुद्दीन ओवैसी और चंद्रशेखर आजाद 2027 में मिलकर सपा का खेल बिगाड़ सकते हैं. दूसरी खबर में हम आपको बताएंगे मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज का वह वीडियो, जिसमें एक कार्यकर्ता की हरकत ने उन्हें सरेआम असहज कर दिया. और तीसरी खबर में बात होगी उन राजनीतिक रणनीतियों की जो बंद कमरों में तैयार की जा रही हैं.
ADVERTISEMENT
अखिलेश की सांसदों संग बैठक, ओवैसी और चंद्रशेखर का बढ़ा खौफ?
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ में अपने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी पंचायत चुनाव और संगठन की मजबूती था, लेकिन इस चर्चा के दौरान दो ऐसे नाम उभरे जिन्होंने पार्टी की चिंता बढ़ा दी है. असदुद्दीन ओवैसी और चंद्रशेखर आजाद.
महाराष्ट्र के निकाय चुनाव (BMC) और बिहार के पिछले नतीजों ने सपा को सोचने पर मजबूर कर दिया है. बैठक में एक सांसद ने साफ तौर पर कहा कि जिस तरह ओवैसी का प्रभाव मुस्लिम बेल्ट में बढ़ रहा है, वह 2027 के लिए खतरे की घंटी है. वहीं एक अन्य सांसद ने चंद्रशेखर आजाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वे जमीन पर सपा के स्थानीय नेताओं को तोड़ रहे हैं. हालांकि, अखिलेश यादव ने अपने सांसदों को भरोसा दिलाया कि वे इन चुनौतियों से निपट लेंगे, लेकिन सवाल यह है कि क्या भविष्य में ओवैसी 'इंडिया गठबंधन' का हिस्सा बनेंगे या अखिलेश को अकेले ही इस सेंधमारी को रोकना होगा?
मंच पर सांसद प्रिया सरोज की असहजता, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता के लिए चर्चा में रहने वालीं मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जौनपुर में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान प्रिया सरोज मंच पर बैठी थीं तभी एक कार्यकर्ता पीछे से आया और उनके बिल्कुल नजदीक सटकर बैठ गया.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रिया सरोज उस शख्स की नजदीकी से असहज महसूस कर रही हैं. वह थोड़ा खिसक कर दूर जाने की कोशिश भी करती हैं और इशारों में दूरी बनाने को कहती हैं, लेकिन कार्यकर्ता उनके कान में अपनी बात कहता रहता है. सार्वजनिक गरिमा को ध्यान में रखते हुए प्रिया सरोज ने माहौल को संभाला, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा और कार्यकर्ताओं के व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पीडीए की लड़ाई और 2027 की रणनीति
सांसदों की बैठक से बाहर आए नेताओं ने भले ही कैमरे पर ओवैसी के नाम को टालने की कोशिश की, लेकिन उनके बयानों में 'पीडीए' (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकता का जिक्र बार-बार आया. सांसदों ने कहा कि रणनीति बन चुकी है और जो भी भाजपा के खिलाफ लड़ाई में साथ आएगा, उसका स्वागत है. यह इशारा इस तरफ भी हो सकता है कि सपा भविष्य में छोटे दलों को साथ लेने के विकल्प खुले रख रही है. अखिलेश यादव ने सांसदों को महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दों पर जनता के बीच जाने का निर्देश दिया है.
ADVERTISEMENT









