UP Political News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 'उत्तर प्रदेश दिवस-2026' को अब तक का सबसे भव्य और यादगार आयोजन बनाने की तैयारी में जुट गई है. इस बार के समारोह की सबसे बड़ी खबर यह है कि भारत के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को तैयारियों की समीक्षा करते हुए इसे केवल एक औपचारिक कार्यक्रम न रखकर एक व्यापक 'जनोत्सव' बनाने का निर्देश दिया है.
ADVERTISEMENT
24 से 26 जनवरी तक सजेगा उत्तर प्रदेश का गौरव
वर्ष 2026 का उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी से 26 जनवरी तक मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश की संस्कृति, शिल्प, व्यंजन और विकास यात्रा को जनभागीदारी के माध्यम से एक वैश्विक मंच प्रदान करना है.
लखनऊ का 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' होगा मुख्य केंद्र
राजधानी लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा. सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि इस समारोह का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में किया जाए, ताकि पूरा प्रदेश एक साथ इस उत्सव से जुड़ सके.
'एक जनपद-एक व्यंजन' (ODOP Food) होगा आकर्षण का केंद्र
इस वर्ष के आयोजन में 'एक जनपद-एक उत्पाद' (ODOP) की तर्ज पर ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ को प्रमुखता दी जाएगी. प्रदेश के सभी 75 जिलों के पारंपरिक और विशिष्ट व्यंजन एक ही परिसर में उपलब्ध होंगे. आगंतुकों को यूपी के विविध खान-पान और स्थानीय जायके से रूबरू होने का मौका मिलेगा.
'विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश' की थीम
इस बार की प्रदर्शनी ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ की थीम पर आधारित होगी. इसमें प्रदेश की विकास यात्रा, बुनियादी ढांचा, महिला सशक्तिकरण, कृषि और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने संस्कृति उत्सव 2025-26 के कार्यक्रमों को भी यूपी दिवस से जोड़ने का निर्देश दिया है. इसमें लोक कलाओं, शास्त्रीय संगीत और समकालीन कलाओं को बड़ा मंच मिलेगा. एक विशाल शिल्प मेला आयोजित किया जाएगा जहां प्रदेश के कारीगर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. सभी जनपदों के गणमान्य नागरिकों, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है, उन्हें 24 जनवरी के मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा.
सीएम योगी ने दिए ये निर्देश
समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्यक्रम में अनुशासन और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि यूपी दिवस को ऐसा अनुभव बनाया जाए जो प्रत्येक आगंतुक के लिए गर्व का विषय बने.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने यूपी हेल्थटेक कॉन्क्लेव 1.0 का किया उद्घाटन, प्रदेश के हेल्थ सेक्टर का ये खाका खींचा
ADVERTISEMENT









