गाय पर हाथ रख अजय राय ने खाई शपथ! अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े विवाद के बीच कांग्रेस नेता ने किया बड़ा ऐलान

Ajay Rai: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रयाग माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए बड़ा ऐलान किया है. गौ माता पर हाथ रखकर सौगंध खाते हुए अजय राय ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में गौ हत्या पर प्रतिबंध कांग्रेस के घोषणापत्र का मुख्य मुद्दा होगा.

Ajay Rai

रोशन जायसवाल

22 Jan 2026 (अपडेटेड: 22 Jan 2026, 04:54 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने प्रयाग माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को लेकर चल रहे विवाद की निंदा की है. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के गौ हत्या के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम का समर्थन करते हुए अजय राय ने ऐलान किया कि कांग्रेस 2027 के विधानसभा चुनाव में गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध को अपने चुनावी एजेंडे में से शामिल करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस धार्मिक और सामाजिक लड़ाई में शंकराचार्य के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

यह भी पढ़ें...

'मैं गौ माता पर हाथ रखकर सौगंध खाता हूं कि'

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने यूपी Tak से खास बातचीत के दौरान सीधे तौर पर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया.उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ सरकार हिंदुत्व की बात करती है.वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा बीफ एक्सपोर्ट किया जा रहा है. हम काशीवासी होने के नाते शंकराचार्य जी की मांग का पूर्ण समर्थन करते हैं और इस मुद्दे को सड़क से सदन तक ले जाएंगे. वहीं जब अजय राय से पूछा गया कि क्या कांग्रेस 2027 में गौ हत्या प्रतिबंध को घोषणापत्र में लाएगी तो उन्होंने कहा कि 'इसे बार-बार पूछने की जरूरत नहीं है. मैं गौ माता पर हाथ रखकर सौगंध खाता हूं कि हम पूरी ताकत लगाएंगे. इन्हीं का दूध पीकर हम बड़े हुए हैं और गौ हमारी माता है.आज जो लड़ाई लड़ी जा रही है वह इन्हीं की कृपा से है.' 

वहीं शंकराचार्य के शिष्य और प्रशासन के बीच हुए विवाद को लेकर अजय राय ने कहा कि सरकार हठधर्मिता पर उतर आई है. उन्होंने आरोप लगाया कि वेदपाठी बटुकों की शिखा (चुटिया) पकड़कर खींची गई और उनके गेरुआ वस्त्र फाड़े गए. शंकराचार्य को सुविधाएं छीनने की नोटिस देना पूरी तरह तानाशाही है.राय ने सवाल उठाया कि अगर अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य नहीं हैं तो 2024 के कुंभ में उन्हें किस आधार पर भूमि और सुविधाएं आवंटित की गई थीं? अजय राय ने कहा कि वह शंकराचार्य हैं और उनके खिलाफ कुछ भी कहना पूरी संस्था का अपमान है. 

ये भी पढ़ें: 'AIMIM से आप लोग गठबंधन करने जा रहे है क्या'... यह सवाल सुनते ही अखिलेश यादव ने कही ये बात

 

    follow whatsapp