Sambhal News: संभल के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर के तबादले के बाद बवाल मचा हुआ है. जज विभांशु विभोर के सुल्तानपुर में ट्रांसफर के बाद संभल में वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा. बुधवार को दर्जनों वकीलों ने कोर्ट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वकीलों ने 'सीजीएम साहब को वापस लाओ' के नारे लगाए. इस मामले पर अब राजनीति भी तेज हो गई है. यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने संभल मामले में बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
पत्रकारों से बातचीत में सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "मुझे उम्मीद है संभल मामले में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट स्वयं संज्ञान लेगा. मैं समझता हूं देश के जितने भी बुद्धिजीवी लोग हैं और जो जज लोग हैं वो खुद इस बात का संज्ञान लेंगे. ये हमारे और आपके चर्चा की बात नहीं है."
जज सुधीर ने दिया पुलिस अफसर अनुज चौधरी के खिलाफ FIR का आदेश
आपको बता दें कि यह तबादला उन आदेशों के कुछ ही दिनों बाद हुआ है जिसमें CJM सुधीर ने नवंबर 2024 की संभल हिंसा के मामले में CO अनुज चौधरी सहित कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया था. अपने तबादले के बाद से ही जज सुधीर चर्चा के केंद्र में हैं.
चंदौसी में वकीलों ने खोला मोर्चा!
CJM विभांशु सुधीर के तबादले पर वकीलों ने मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को चंदौसी में वकीलों ने प्रदेश सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. वकीलों का आरोप है कि आलम नामक युवक की मौत के मामले में पुलिस पर कार्रवाई का आदेश देने के कारण ही CJM का सुल्तानपुर तबादला किया गया है. अब आदित्य सिंह संभल के नए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.
ADVERTISEMENT









